23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. तोडफ़ोड़, भिलाई में गरमाई राजनीति, भड़के विधायक, मंत्री को फोन

वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन ने बताया कि तात्कालीन कमिश्नर ने जिन फल व्यवसायियों और ठेले खोमचों को अन्यत्र व्यवस्थापन बाद मौके से हटाने कहा था, उन्हें शुक्रवार को प्रभारी अधिकारी ने तोड़ फोड़ करवा कर दरकिनार कर दिया है। पूर्व सहमति के मुताबिक वहां फिलहाल तोडफ़ोड़ नहीं होनी थी। कार्रवाई की जानकारी तब मिली, जब पीडि़त उनके घर पहुंचकर अपना दुखड़ा सुनाए।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Sep 20, 2024

नंदिनी रोड में करूणा अस्पताल तक निगम भिलाई ने सुबह से जो तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की है। उसको लेकर बवाल हो गया है। तोडफ़ोड़ की इस कार्रवाई से MLA from Vaishali Nagar constituency वैशाली नगर के भाजपा विधायक रिकेश सेन भी खासे नाराज हैं। विधायक ने नगरीय निकाय मंत्री और मुख्यमंत्री से तत्काल चर्चा कर इस कार्रवाई पर आपत्ति जताई है। नतीजतन विधायक को शुक्रवार की शाम में सीएम हाऊस से बुलावा आया। अगले माह सेवानिवृत्त हो रहे Commissioner in Charge Ashok Dwivedi निगम अधिकारी अशोक द्विवेदी का एक्सटेंशन भी कार्रवाई के बाद खटाई में पड़ सकता है। पूरे मामले में राजनीति गरमा गई है।

35 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई

निगम के बुलडोजर ने नंदिनी रोड में अवैध निर्माण के नाम पर करीब 35 दुकानों को हटा दिया। इस तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के संबंध में क्षेत्रीय विधायक को न तो कोई जानकारी दी गई और न ही उन्हें विश्वास में लिया गया। बेदखली कार्रवाई करने से पहले व्यवस्थापन करने का निर्णय तात्कालीन कमिश्नर ने लिया था। वहीं प्रभारी आयुक्त ने आज उन पर बुलडोजर चलवा दिया। जब प्रभावित लोग विधायक के पास व्यवस्थापन वाले निर्णय की जानकारी देते हुए पहुंचने लगे, तब विधायक भी नाराज हुए और उन्होंने तत्काल मंत्री से फोन पर मामले को लेकर चर्चा की।

मंत्री से कहा की जाए कार्रवाई

उन्होंने इस कार्रवाई पर सख्त आपत्ति जताते हुए Chhattisgarh Chief Minister Vishnudev Sai मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व नगरीय प्रशासन मंत्री व उप मुख्यमंत्री अरुण साव से चर्चा कर तोडफ़ोड़ के लिए जिम्मेदार निगम अफसर के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। विधायक मुख्यमंत्री को पूरे मामले की जानकारी देने के साथ जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई करने मांग भी करेंगे, यह अटकलें लगाई जा रही हैं। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-mla-rakesh-started-ambulance-service-for-just-rs-100-18997898