Vaishali Nagar वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन ने बताया कि फिलहाल आज एक एंबुलेंस वैशाली नगर निवासियों को समर्पित की जा रही है। जल्द ही तीन से चार एंबुलेंस क्षेत्र में इसी तरह रियायती दर पर अपनी सेवाएं देगी। जिसका लाभ पूरे भिलाई दुर्ग के लोगों को भी मिलेगा। शव को अस्पताल से घर ले जाने के लिए एंबुलेंस नि:शुल्क सेवा देगी। यह सेवा आम लोगों की जरूरत को देखकर शुरू की जा रही है। मरीजों को अस्पताल तक आने जाने में अब दिक्कत नहीं होगी। स्थानीय लोग इस नई सेवा को लेकर खुश हैं। वे मौके पर आए और एंबुलेंस के लिए तय नंबर को मोबाइल में सेव करते जा रहे थे।
संस्था की देख-रेख में करेगी काम
मरीजों की जरूरत को देखते हुए समाजसेवी संस्था जीवरानी देवी वेलफेयर सोसायटी की देख-रेख में यह एंबुलेंस सेवा संचालित होगी। डाक्टर अरूण मिश्रा ने बताया कि मृत शरीर को ले जाने के लिए एंबुलेंस नि:शुल्क सेवा देगी। जरूरतमंद क्यूआर कोड व बैंक के माध्यम से 100 रुपए का शुल्क ऑनलाईन दें सकेंगे। एंबुलेंस के लिए संपर्क नंबर भी सार्वजनिक किया गया है जो कि Contact Number 6262888851 और 6262888852 है। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-minister-ran-e-buses-for-22000-workers-of-bsp-on-the-lines-of-tata-18995255