24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. विधायक रिकेश ने शुरू की मात्र 100 रुपए में एंबुलेंस सेवा

वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में अब मात्र 100 रूपए में एंबुलेंस सेवा मिलेगी। इस बहुद्देशीय एंबुलेंस सेवा को स्थानीय विधायक रिकेश सेन ने हरी झंडी दिखा कर बुधवार को शुरू किया। आने वाले वक्त में भिलाई दुर्ग वासियों के लिए भी यह एंबुलेंस मात्र 100 रूपए में मरीज को अस्पताल और घर लाने ले जाने की सेवा प्रदान करेगी।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Sep 18, 2024

Vaishali Nagar वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन ने बताया कि फिलहाल आज एक एंबुलेंस वैशाली नगर निवासियों को समर्पित की जा रही है। जल्द ही तीन से चार एंबुलेंस क्षेत्र में इसी तरह रियायती दर पर अपनी सेवाएं देगी। जिसका लाभ पूरे भिलाई दुर्ग के लोगों को भी मिलेगा। शव को अस्पताल से घर ले जाने के लिए एंबुलेंस नि:शुल्क सेवा देगी। यह सेवा आम लोगों की जरूरत को देखकर शुरू की जा रही है। मरीजों को अस्पताल तक आने जाने में अब दिक्कत नहीं होगी। स्थानीय लोग इस नई सेवा को लेकर खुश हैं। वे मौके पर आए और एंबुलेंस के लिए तय नंबर को मोबाइल में सेव करते जा रहे थे।

संस्था की देख-रेख में करेगी काम

मरीजों की जरूरत को देखते हुए समाजसेवी संस्था जीवरानी देवी वेलफेयर सोसायटी की देख-रेख में यह एंबुलेंस सेवा संचालित होगी। डाक्टर अरूण मिश्रा ने बताया कि मृत शरीर को ले जाने के लिए एंबुलेंस नि:शुल्क सेवा देगी। जरूरतमंद क्यूआर कोड व बैंक के माध्यम से 100 रुपए का शुल्क ऑनलाईन दें सकेंगे। एंबुलेंस के लिए संपर्क नंबर भी सार्वजनिक किया गया है जो कि Contact Number 6262888851 और 6262888852 है। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-minister-ran-e-buses-for-22000-workers-of-bsp-on-the-lines-of-tata-18995255