भिलाई

Bhilai News: बीएसपी में घुसे तेंदुआ की तलाश, लगाए गए 5 नए ट्रैप कैमरे

Bhilai News: प्लांट में झाड़ियों के बीच पिंजरों को रखा गया है। इसमें तेंदुआ के लिए मटन भी रखा गया है। वह जैसे ही मटन के लालच में भीतर आएगा, वैसे ही पिंजरे में फंस जाएगा।

2 min read
Jan 31, 2025

Bhilai News: भिलाई स्टील प्लांट में तेंदुआ की तलाश जारी है। मैत्रीबाग और वन विभाग की संयुक्त टीम तेंदुआ की तलाश में जुटी है। भिलाई स्टील प्लांट के अलग-अलग स्थानों पर दिन में वन विभाग की टीम तेंदुआ की तलाश में गश्त करती रही। रात में मैत्रीबाग की टीम सर्चिंग के काम में जुटेगी। प्लांट के भीतर 5 नए ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। जिससे तेंदुआ मूवमेंट करे, तो उसकी सूचना मिल सके।

प्लांट में झाड़ियों के बीच पिंजरों को रखा गया है। इसमें तेंदुआ के लिए मटन भी रखा गया है। वह जैसे ही मटन के लालच में भीतर आएगा, वैसे ही पिंजरे में फंस जाएगा। यह आसान नहीं है, लेकिन संयुक्त टीम इस काम को करने में जुटी है।

सबसे पहले प्लांट के भीतर बीआरएम शिपिंग साइड में रात में तेंदुआ नजर आया था। उसके बाद रेल मिल के पास तेंदुआ दिखा तब से कर्मियों में दहशत है। कर्मचारी जहां भी काम कर रहे हैं, चाहते हैं कि वे किसी भी स्थान पर अकेले काम न करें। कम से कम दो लोग एक जगह पर काम कर रहे हैं। इससे एक दूसरे की मदद कर सकेंगे।

दुर्ग डीएफओ चंद्रशेखर वन विभाग और मैत्रीबाग की टीम तेंदुआ की तलाश में जुटी है। प्लांट में कैमरा और पिंजरा लगाया गया है। रेस्क्यू करने की तैयारी में हैं।

टाउनशिप में भी है तेंदुआ को लेकर दहशत

हर साल प्लांट के भीतर और बाद में टाउनशिप के आसपास बंदरों का दल एक साथ पहुंचता है। लोगों को इस बात की आशंका है कि तेंदुआ प्लांट से निकलकर टाउनशिप का रुख न कर ले। इस बात को लेकर ही लोगों में दहशत है। बच्चों को रात के वक्त घर से बाहर निकलने से भी लोग मना कर रहे हैं।

Updated on:
31 Jan 2025 09:57 am
Published on:
31 Jan 2025 09:54 am
Also Read
View All

अगली खबर