कांकेर वन मंडल के अंतर्गत सरोना वन परिक्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया। दरअसल, यहां ग्राम लेंडारा के एक खेत में किसान काम रहे थे, तभी अचानक कही से एक खूंखार तेंदुआ वहां आ धमका। यह देख किसान की सिट्टी- पिट्टी गुम हो गई और वह जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। काफी देर तक पेड़ पर रहकर उसने अपनी जान बचाई। यह मंजर देखकर आसपास के किसानों ने अपने मोबाइल में तेंदुआ का वीडियो कैद कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद से लोगो में दहशत का माहौल है।
वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में खूंखार तेंदुएं को खेत में लगी फसल के बीच देखा जा सकता है। इस दौरान थोड़ी ही दूरी पर दूसरे किसान खड़े नजर आ रहे है, जिन्हें देख तेंदुआ (Leopard Viral Video) गुर्राते हुए दिखाई दे रहा है। गनीमत रही कि तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया।