CG News: भिलाई जिले में सेक्टर-7 सड़क 33 क्वार्टर-1 जे में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही बहु ने अपने पति, सास और डेढ़सास के खिलाफ भिलाई नगर थाना में अपराध दर्ज कराया है।
CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में सेक्टर-7 सड़क 33 क्वार्टर-1 जे में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही बहु ने अपने पति, सास और डेढ़सास के खिलाफ भिलाई नगर थाना में अपराध दर्ज कराया है। बहु का आरोप है कि उसके मायके से उपहार में मिले सामग्री को बेच दिया गया। पुलिस ने आरोपी पति नरेन्द्र कुमार, सास रामप्यारी सागरवंशी और डेढसास संतोषी यादव के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
भिलाई नगर थाना पुलिस ने बताया कि शैल सागरवंशी पिता तिलक सागरवंशी (29 वर्ष) की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। हॉस्पिटल सेक्टर सड़क-8 ब्लाक 8 निवासी आरोपी पति नरेन्द्र कुमार, सास रामप्यारी सागरवंशी और डेढ़ सास संतोषी यादव ने मिलकर मायके से दिए गए उपहार में मिले गहने, बर्तन और सामग्री को बेच दिया है। उसके साथ तीनों मिलकर मारपीट की।
जामुल 32 एकड हाउसिंग बोर्ड निवासी महिला ने शिकायत पर उसके पति के खिलाफ जामुल पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि महिला का पति अमन सिंह एमआर है। 6 मार्च को सुबह 8 बजे काम से बाहर गया था। वह रात में घर लौट कर नहीं आया। उसी दिन उसकी शादी की सालगिरह थी। 7 मार्च को दोपहर 12 बजे घर आया।
महिला ने उससे सिर्फ इतना ही पूछा कि 6 मार्च को शादी की वर्षगांठ थी, घर क्यों नहीं आए। उसकी बात को सुनते ही अमन आग बबूला हो गया। कहने लगा कि तेरे इशारे पर चलूंगा। उसने अश्लील गालियां देते हुए उसके चरित्र पर लांछन लगाया। पुलिस ने बताया कि अमन और उसकी मां गीता देवी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की, जिससे उसके सिर पर चोट आई। उसे घर से बाहर निकाल दिया।