11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार की पहली वर्षगांठ: विभिन्न योजनाओं में महिला लाभार्थियों को किया सम्मानित

महिला एवं बाल विकास विभाग, राजीविका, महिला अधिकारिता विभाग, जेवीवीएनएल और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) जैसे विभागों ने महिला सशक्तिकरण में योगदान दिया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Dec 15, 2024

कोटपूतली-बहरोड़. राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर तीसरे दिन जिले में आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन महिलाओं के लिए नई उम्मीदें लेकर आया। राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपूतली के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल व विधायक हंसराज पटेल द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत महिला लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग, राजीविका, महिला अधिकारिता विभाग, जेवीवीएनएल और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) जैसे विभागों ने महिला सशक्तिकरण में योगदान दिया।

इन योजनाओं के तहत महिलाएं हुई लाभान्वित

  • राजीविका विभाग के तहत नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी कार्यक्रम से जुड़ी महिलाओं को सम्मानित किया गया।
  • स्वयं सहायता समूहों को 15000 रुपए प्रति समूह रिवाल्विंग फंड के हस्तांतरण हेतु चेक प्रदान किए गए।-प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,500 रूपए की अतिरिक्त किश्त डीबीटी माध्यम से हस्तांतरित की गई।-लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत लाभार्थियों को 2,500 रुपए की प्रथम किश्त का वितरण किया गया।-जेवीवीएनएल के सहयोग से महिलाओं को इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम प्रदान किए गए।-राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत बच्चों को प्रोत्साहन किट वितरित की गई।

बालिकाओं को मिला स्कूटी योजना का लाभ
सम्मेलन के दौरान उच्च शिक्षा विभाग की योजनाओं के तहत 9 मेधावी बालिकाओं को स्कूटियों का वितरण किया गया।

पांच नए आंगनबाड़ी केंद्रों की घोषणा
महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिले में पांच नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना की घोषणा की जिससे बच्चों और महिलाओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, विराटनगर उपखंड अधिकारी अमिता मान, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक महेंद्र कुमार जैन, हॉर्टिकल्चर उपनिदेशक सरदारमल यादव, सीएमएचओ आशीष सिंह शेखावत, महिला व बाल विभाग के उपनिदेशक सतपाल यादव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आज होगा अन्त्योदय सेवा शिविर
आज दोपहर बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अन्त्योदय सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग