CG News: आंधी पानी इतना तेज था कि बहुत सारे पेड़ होर्डिंग इत्यादि सड़कों पर गिर गए हैं। उनके पास लोगों के फोन आ रहे थे, खुद निरीक्षण करने के लिए निकले।
CG News: महापौर नीरज पाल खुद तेज आंधी व पानी के बीच सड़कों पर निकले और जो पेड़ की डालियां होर्डिंग गिर गए थे, उसे व्यवस्थित करवाने के लिए जुट गए। कहीं से भी रास्ता अवरुद्ध होने की शिकायत मिली, तो उसे व्यवस्थित करवाने का प्रयास किया गया।
उन्होंने बताया कि आंधी पानी इतना तेज था कि बहुत सारे पेड़ होर्डिंग इत्यादि सड़कों पर गिर गए हैं। उनके पास लोगों के फोन आ रहे थे, खुद निरीक्षण करने के लिए निकले।
अपने साथ टीम भी रखे थे, जिनके माध्यम से ठीक कराया जा रहे थे। यातायात विभाग के तरफ से भी पुलिस प्रशासन भी अपने तरफ से मदद कर रहा था। कुछ जगहों पर लाइट नहीं होने के कारण काम में बाधा उत्पन्न हो रही थी। इधर निगम आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम भिलाई दतर व आसपास में गिरे पड़ों को उठाने काम तेजी से किया गया।