Weather Update: रातभर बिजली कड़कती रही। बुधवार को विभाग ने एक एडवाइजरी जारी कर गुरुवार शाम को दुर्ग जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ( cg Weather Update ) अंधड़ के साथ कुछ हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट दिया है
Weather Update: मानसून की नजदीकी के साथ अब प्रदेश का मौसम पल पल बदल रहा है। मंगलवार को हलाकान करती धूप के बाद देर रात को करीब 20 मिनट बारिश हुई। ( CG Weather Update ) रातभर बिजली कड़कती रही। बुधवार को विभाग ने एक एडवाइजरी जारी कर गुरुवार शाम को दुर्ग जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ के साथ कुछ हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट दिया है।
इधर, बुधवार को दुर्ग जिले का तापमान औसत से एक डिग्री गिरकर 39.6 डिग्री सेलियस रिकॉर्ड किया गया। रात का न्यूनतम तापमान भी 26.6 डिग्री रहा। ( CG Weather Update ) हालांकि बारिश के बाद सुबह से ही निकली तेज धूप ने मौसम को उमस भरा बना दिया। सुबह से ही चिपचिपी गर्मी ने खूब परेशान किया।
बीती रात को भी जिले के कुछ हिस्सों में खंडवर्षा हुई। मौसम विभाग के वेदर फोर कास्ट के मुताबिक अगले सात दिनों में तापमान में बहुत अधिक गिरावट नहीं होने की बात कही गई है। ( CG Weather Update ) जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक बना रहेगा। बारिश होने की स्थिति में ही इसमें गिरावट आएगी। अगले कुछ दिन बादल छाए रहने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून अपने समय से तीन चार दिन पहले ही छत्तीसगढ़ पहुंच जाएगा। ( Chhattisgarh Monsoon ) फिलहाल मानसून बंगाल के नारायणपेट और इस्लामपुर सीमा तक पहुंच गया है जो 10 जून के आसपास जगदलपुर के रास्ते प्रदेश में दस्तक देगा। मानूसन को लेकर इस साल सभी संभावनाएं सकारात्मक बनी हुई है। प्रदेश में इस साल अच्छी बारिश होगी।