15 Year Girl Gives Birth To A Child: थाना प्रभारी माया बैरवा ने बताया कि घटना को लेकर स्व प्रसंज्ञान लेते हुए अज्ञात के खिलाफ पोक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Rajasthan Crime News: शाहपुरा से 15 साल की किशोरी के मां बनने की घटना सामने आई है। थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। शाहपुरा सीओ ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि बिजयनगर अस्पताल से जानकारी मिली की एक किशोरी का प्रसव अस्पताल में हुआ है।
सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली। यहां बताया गया कि पेट दर्द की शिकायत पर परिजन किशोरी को चिकित्सालय लाए थे। इधर थाना प्रभारी माया बैरवा ने बताया कि घटना को लेकर स्व प्रसंज्ञान लेते हुए अज्ञात के खिलाफ पोक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच रही है।
पिछले महीने ही राजस्थान के एक जिले में बाल कल्याण समिति के समक्ष 14 साल की नाबालिग अस्पताल पहुंची तो उसके 11 सप्ताह की गर्भवती होने की बात सामने आई। समिति द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम से बालिका की काउंसलिंग कराई जाने के बावजूद बालिका व उसके परिजन ने कार्रवाई से इनकार कर 19 मार्च को जनाना अस्पताल में बालिका का गर्भपात करवाया।
मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद यौन शोषण के आरोपी इलियास अंसारी को गिरफ्तार किया। उसका पीड़िता के यहां आना जाना था। उसने यौन शोषण किया जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो ग्यारह सप्ताह का गर्भ होना पता चला था।