प्रधान खनिजों का पंजीयन आइबीएम अजमेर व उदयपुर करना होगा
Bhilwara news : बेराइटस, फेल्सपार, माइका व क्वार्ट्स को अप्रधान खनिज से प्रधान खनिज की श्रेणी में शामिल करने के विरोध में राजपूताना माइंस ओनर्स एंड मिनरल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राधावल्लभ माहेश्वरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन दिया गया। भारतीय खान ब्यूरो के अजमेर व उदयपुर कार्यालयों की ओर से नियम 45 के तहत पंजीकरण कराने के लिए कहा जा रहा है। इसके अलावा जिन खनन पट्टों का वर्ष 2015 से पहले का पंजीयन था उसको भी विभाग की ओर से पुर्नजीवित कर दिया गया है। माहेश्वरी ने कहा कि ऐसे में अगर किसी पट्टेधारी को पंजीयन में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो वे अजमेर कार्यालय में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक टेलीफोन नंबर 0145-2695202 पर सम्पर्क कर सहयोग ले सकते हैं। प्रत्येक खनन पट्टा धारी को पंजीकरण करने के लिए पेन कार्ड, जीएसटी संख्या, प्रदूषण विभाग से जारी पर्यावरयीय स्वीकृति, प्रदूषण विभाग की ओर से जारी खनन सम्मति पत्र, खनन पट्टे की पंजीकरण की प्रति आवश्यक है। इस कार्य में सहयोग के लिए खनिज अभियंता ब्यावर कार्यालय में कैलाश रावत मो. 9928719209 अजमेर कार्यालय में 9982811289 भीलवाडा कार्यालय में 8619901313 को सहयोग के लिए अधिकृत किया है।