बजरी माफियाओं का अब आया नया खेल सामने
बजरी के लिए टीपी (परिवहन पास) बिजयनगर के पास नगर गांव से जारी की गई। ट्रेलर में बजरी काछोला के चेनपुरा से भरी गई। यह बजरी नगर से 400 किलोमीटर दूर झालावाड़ खाली होने वाली थी। लेकिन बिजौलिया पुलिस ने इस बजरी से भरे ट्रेलर को पकड़कर बजरी माफियों का नया खेल का खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि बजरी माफिया अब केवल बिजयनगर के नगर गांव से बजरी की टीपी जारी करवाकर बजरी काछोला से भरकर अन्य जिलों में ले जा रहे हैं। एक ही टीपी से दो से तीन चक्कर काटे जा रहे हैं। इससे खनिज विभाग को रॉयल्टी का आर्थिक नुकसान हो रहा है।
बिजौलिया थाना प्रभारी लोकपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोली के पास बजरी का ट्रेलर नाकाबंदी के दौरान पकड़ा। इसमें बजरी भरी हुई थी। चालक नारायण गुर्जर से की गई पूछताछ में बताया कि वह टीपी बिजयनगर के पास नगर गांव से लेकर आया है। जबकि बजरी काछोला के पास चेनपुरा से भरी थी। चालक ने यह भी बताया कि वह ट्रेलर को बिजयनगर से खाली ले जाकर वहां से टीपी कटा कर वापस शाहपुरा होते हुए काछोला के पास चेनपुरा से ट्रेलर में बजरी भरकर झालावाड़ ले जा रहा था। नारायण ने बताया कि नगर गांव की बजरी अच्छी नहीं होने से वह काछोला से बजरी ले जाते हैं।
पुलिस ने चालक के कहे अनुसार टोल नाके पर वाहन की जांच की तो वह दोनों समय खाली गया और खाली ही वापस आता हुआ नजर आया। उधर लीज धारक का कहना है कि वाहन चालक 14 जून को बजरी भरकर ले गया था। चालक ने बजरी कहां पर खाली की इसकी जिम्मेदारी उनकी नहीं है। वह टीपी का दुरुपयोग कर रहा है या नहीं यह जांच का विषय है। बजरी अच्छी नहीं होती तो नगर गांव से प्रतिदिन 50 से अधिक ट्रेलर बजरी के नहीं निकल रहे होते।
शांति भंग में दो को पकडे
बिजोलिया थाना प्रभारी लोकपाल सिंह ने बताया कि अवैध बजरी का मामला दर्ज किया गया है। लेकिन इस मामले में चालक नारायण गुर्जर व खलासी दुर्गालाल को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। अब अवैध बजरी व टीपी के मामले की जांच खनिज विभाग व पुलिस दोनों मिलकर जांच कर रहे हैं।