राजस्थान विधानसभा की प्रश्न एवं संदर्भ समिति की 6 अगस्त को प्रस्तावित बैठक
सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते प्रदेश के सभी जिलों में शिक्षा विभाग के कार्यालयो को शनिवार व रविवार को भी खुले रखने के निर्देश दिए है। राजकीय अवकाश के दौरान भी इन दोनों दिनों में शिक्षा विभाग के सभी विभाग व अनुभाग खुले रहेंगे। शासन उप सचिव एवं मुख्य नोडल अधिकारी विधानसभा राजेश दत्त माथुर ने स्पष्ट कि आदेश की अनुपालना सभी को करनी होगी। आदेश 16वीं राजस्थान विधानसभा की प्रश्न एवं संदर्भ समिति 2025-26 की ओर से 6 अगस्त को प्रस्तावित बैठक में शिक्षा विभाग का साक्ष्य प्रस्तुत करने के संबंध में लिया गया। आदेश में कहा गया कि विधानसभा के तृतीय सत्र तक के सभी लिखित प्रश्नों, ध्यानाकर्षण प्रस्तावों, विशेष उल्लेख प्रस्तावों एवं आश्वासनों के उत्तर विभागाध्यक्षों की ओर से शीघ्र तैयार कर संबंधित गुप नोडल अधिकारी (विधान सभा) एवं संयुक्त शासन सचिव, शासन उप सचिव को भेजे जाएं।