भीलवाड़ा

भीलवाड़ा के तेल गोदाम में लगी भीषण आग, मंडी में मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने पाया काबू

Fire in Bhilwara: आग का कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है। लपटें दूर तक दिखाई दे रहीं थीं। डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

less than 1 minute read

राजस्थान के भीलवाड़ा शहर की कृषि उपज मंडी परिसर में रविवार दोपहर तेल गोदाम में आग लग गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पांच दमकलें आग पर काबू पाने में जुटी रहीं। आग से मंडी में अन्य व्यापारी दहशत में आ गए।

आग पर पाया काबू

आग का कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है। लपटें दूर तक दिखाई दे रहीं थीं। करीब डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उसके बाद भी रह-रह कर धुंआ उठता रहा। आग ने तीन मंजिला गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया था। सूचना मिलने के बाद सुभाष नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से भी आग पर काबू करने का प्रयास किया गया था।

यह वीडियो भी देखें

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भीलवाड़ा-अजमेर राजमार्ग पर रायसिंगपुरा ओवरब्रिज के निकट वैल्डिंग सिलेंडरों से भरे कंटेनर में आग लग गई थी। आग लगने से एक के बाद एक सिलेंडरों में धमाके होने से हाईवे दहल उठा था। वाहनों में सवार लोग व राहगीर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे थे। करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी मची रही थी। भीलवाड़ा से पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया था। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी।

Also Read
View All

अगली खबर