भीलवाड़ा

कलक्टर की अभिनव पहल, भीलवाड़ा में आइटी क्रांति, प्रतियोगिता की घोषणा

युवा और प्रतिभाशाली डवलपर्स ’’प्रहरी एप’’ और ’’फ़ेसमैच एप’’ जैसी दो महत्वपूर्ण मोबाइल एप्लिकेशन विकसित करेंगे।

less than 1 minute read
May 18, 2025
Innovative initiative of Collector, IT revolution in Bhilwara, announcement of competition

भीलवाड़ा जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र को नई ऊंचाइयां देने के उद्देश्य से युवा डवलपर्स की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हुए पहली बार ’’कोडक्वेस्ट’’ नामक कोडिंग प्रतियोगिता का आयोजन करने की घोषणा की है।

युवा और प्रतिभाशाली डवलपर्स ’’प्रहरीएप’’ और ’’फ़ेसमैचएप’’ जैसी दो महत्वपूर्ण मोबाइल एप्लिकेशन विकसित करेंगे। इच्छुक डवलपर्स इसके लिए निर्धारित क्यूआर कोड या लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ’’प्रहरीएप’’ एक मोबाइल और वेब-आधारित एप्लिकेशन होगी जो जीपीएस और सैटेलाइट इमेजरी का उपयोग करके भूमि की मैपिंग को आसान बनाएगी। यह हर 15 दिनों में सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर भूमि उपयोग का विवरण भी देगी। वहीं, ’’फ़ेसमैचएप’’ कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग और कंप्यूटर विज़न जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके दो या अधिक तस्वीरों में चेहरों की पहचान करेगी और बताएगी कि कौन से चेहरे आपस में मिलते हैं। कलक्टर संधू के इस नवाचार से विकसित होने वाली ये दोनों ही एप्स भविष्य में महत्वपूर्ण साबित होंगी। जहां ’’फ़ेसमैचएप’’ सुरक्षा, डेटा प्रबंधन और डिजिटल पहचान के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है, वहीं ’’प्रहरीऐप’’ भूमि प्रबंधन में तकनीक और पारदर्शिता का एक नया अध्याय जोड़ेगी।

Published on:
18 May 2025 08:57 am
Also Read
View All

अगली खबर