भीलवाड़ा के सर्राफा बाजार में रही रौनक
सड़कों व गली-गली में बैंडबाजे और शहनाई की गूंज, थिरकते बाराती, उत्साह और उमंग का माहौल। दूल्हे राजा घोड़े पर सवार, तो विवाह की खुशियों में बाराती थिरक रहे थे। विवाह समारोहों में गर्मी से बचने के लिए जतन भी करते लोग नजर आए। मौका था अक्षय तृतीया पर शहर में आयोजित विवाह समारोह का। बुधवार को भीलवाड़ा जिले में विवाह कार्यक्रमों की भी धूम रही। रात्रि तक शहर के मैरिज गार्डन गुलजार रहे।
दूल्हा-दुल्हन ने शुभ मुहूर्त में अग्नि को साक्षी मानकर जीवन साथी का हाथ थामा और फेरे लेकर एक-दूसरे का जीवनभर साथ निभाने का वचन दिया। परिजनों व रिश्तेदारों ने उन्हें शुभकामनाएं, आशीर्वाद व उपहार दिए। शादी समारोह के अलावा रिंग सेरेमनी, गोद भराई व शादी से पूर्व होने वाले मांगलिक कार्य भी संपन्न कराए गए। शहर में अधिकांश मैरिज गार्डन, सड़क किनारे होने के कारण शहर में जाम की स्थिति रही। क्योंकि सड़कों पर बारात चढ़ने से वाहन चालकों की परेशानी उठानी पड़ी। अक्षय तृतीया पर सर्राफा बाजार भी गुलजार रहा। लोगों ने शगुन के तौर पर सोना, चांदी के आभूषण, सोने के सिक्कों की खरीदारी की। देर शाम तक सर्राफा में चहल-पहल देखी गई।
पंडितों की भी रही मांग
अक्षय तृतीया पर अबूझ सावा होने के कारण शादी समारोह की धूम रही। एक दिन में कई शादियों में मांगलिक कार्य संपन्न कराए गए। वहीं, अन्य पंडितों की मांग रही। शादी समारोह में पंडितों की व्यवस्था करने के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।