भिंड

बेलगाम दौड़ती कार ने 10 लोगों को कुचला, सड़क पर हर तरफ तड़पते दिखे लोग, कई घायल गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर

car accident in bhind : इस दुर्घटना में बेलगाम दौड़ती कार ने 10 लोगों को बेरहमी से कुचल दिया है। हादसे में कई बच्चे भी शिकार हुए हैं, जिनमें 4 बच्चों की हालत गंभीर है।

2 min read
Jun 13, 2024

car accident in bhind :मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सड़क हादसे ( Road Accident ) का ताजा खौफनाक मंजर सूबे के भिंड जिले ( Bhind District ) से सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ( high speed car ) ने एक साथ 10 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बेलगाम दौड़ती कार ने 10 लोगों को बेरहमी से कुचल दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे में कई बच्चे भी शिकार हुए हैं, जिनमें 4 बच्चों की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार घायलों में 8 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी को मेहगांव चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है,जिनकी हालत ज्यादा गंभीर है उन्हें गवालियर रेफर किया गया है। बता दें कि, हादसे का शिकार हुए सभी लोग सोनी गांव में एक तेरहवीं का निमंत्रण खाने जा रहे थे। इसी दौरान वो तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए।

हादसे का शिकार सबी तेरहवीं का निमंत्रण खाने जा रहे थे

आपको बता दें कि यह पूरा मामला तब का है जब मेहगांव थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले टीकरी गांव के ग्रामीण नजदीक सोनी गांव में एक तेरहवीं का निमंत्रण खाने के लिए जा रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार वेन्यू कार पीचे से आई और 10 लोगों को कुचलते हुए गुजर गई। इस हादसे में 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। साथ ही चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हे तत्काल ही ग्वालियर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

आक्रोशित भीड़ ने कार चालक को पीटा

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ आक्रोशित हो गई। भीड़ ने जमकर हंगामा भी किया और कार चालक को कार से बाहर निकालकर जमकर मारपीट भी की है। भीड़ द्वारा कार में तोड़फोड़ करने की जानकारी भी सामने आ रही है।

Published on:
13 Jun 2024 12:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर