भिंड

एमपी में बड़ी पहल, ऑटोमेटिक जनरेट होगा कर्मचारियों, अधिकारियों का वेतन

Salary- मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों की कार्यालयों में हर हाल में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कई कवायदें की जा रहीं हैं।

2 min read
Jul 15, 2025
Salary will be automatically generated on attendance on our teacher e-governance platform-

Salary- मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों की कार्यालयों में हर हाल में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कई कवायदें की जा रहीं हैं। शिक्षा विभाग में इसके लिए सार्थक एप शुरु किया गया है जिसमें शिक्षकों सहित अन्य कर्मचारियों की अटेेंडेंस जरूरी है। भिंड में जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले भर के ऐसे शिक्षकों का माह जुलाई का अगस्त में भुगतान होने वाला वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं जिन्होंने सार्थक एप पर उपस्थिति दर्ज नहीं की है। हालांकि इसको लेकर प्रदेशभर में विवाद की स्थिति बन रही है। इस बीच शिक्षा विभाग में एक और बड़ी पहल की गई है जिसमें उपस्थिति के आधार पर कर्मचारियों, अधिकारियों का वेतन ऑटोमेटिक जनरेट होगा।

भिंड के जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल ने सोमवार को ऑनलाइन समीक्षा के आधार पर जिले के 344 शिक्षकों के वेतन रोकने के आदेश दिए। इसके साथ ही संकुल प्राचार्यों को पत्र लिखकर कहा कि संकुलवार ऐसे सभी शिक्षकों की सूची भी जिला कार्यालय में भिजवाई जाए। इसके लिए संकुल प्राचार्यों को तीन दिन का समय दिया गया है।

ये भी पढ़ें

सोनम रघुवंशी को सजा से बचाने के लिए बड़ा फैसला, भाई और पिता ने जाहिर किए मंसूबे

जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल ने संकुल प्राचार्यों को चेतावनी भी दी है कि सभी शिक्षक सार्थक एप के माध्यम से ही विद्यालय पहुंचकर उपस्थिति दर्ज करवाएं, यह सुनिश्चित करें। कोई शिक्षक बिना वैध अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित न रहे। ऐसा पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर अनुशासन की कार्रवाई की जाए।

उपस्थिति के आधार पर ऑटोमेटिक वेतन जनरेट होगा

इस बीच शिक्षा विभाग ने शिक्षकों सहित अपने सभी कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म विकसित किया है। एजूकेशन पोर्टल 3.0 पर विकसित हमारे शिक्षक ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म की खूबी यह है कि इसका डेटा ट्रेजरी से भी अटैच रहेगा। खास बात यह है कि इसमें उपस्थिति के आधार पर ऑटोमेटिक वेतन जनरेट होगा। हालांकि इसमें अभी कई तकनीकी खामियां सामने आ रहीं ​हैं जिससे व्यावहारिक रूप से इसपर पूरी तरह अमल नहीं किया जा रहा है।

व्यावहारिक रूप से अभी पूरी तरह लागू नहीं

भिंड के जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल बताते हैं कि हमारे शिक्षक ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म का डेटा ट्रेजरी से भी अटैच रहेगा। व्यावहारिक रूप से यह अभी पूरी तरह लागू नहीं हो पाया है।

ये भी पढ़ें

शिलांग जेल में किस हाल में हैं सोनम और राज कुशवाहा, सामने आया बड़ा अपडेट

Published on:
15 Jul 2025 08:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर