भोजपुरी

New Chhath Song: रितेश पांडेय और प्रियंका सिंह का छठ गीत “चलऽ छठी घाटे हो” लोगों के बीच हुआ वायरल

New Chhath Song: रितेश पांडेय और प्रियंका सिंह का छठ पूजा स्पेशल गीत “चलऽ छठी घाटे हो” सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

2 min read
Nov 03, 2024

New Chhath Song: सुपरस्टार रितेश पांडेय और प्रतिभाशाली गायिका प्रियंका सिंह का नया छठ पूजा स्पेशल गीत “चलऽ छठी घाटे हो” रिलीज हो गया है।

चलऽ छठी घाटे हो गाना

चलऽ छठी घाटे हो गीत को जेएमएफ भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है और इसमें छठ मइया की महिमा और भक्ति का खूबसूरत समागम देखने को मिलता है। गीत का संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है, जबकि इसके बोल आर आर पंकज ने लिखे हैं।

रितेश पांडेय ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा-’छठ पूजा का पर्व हमारे समाज में गहरी आस्था और परंपरा का प्रतीक है। इस गीत ‘चलऽ छठी घाटे हो’ के जरिए हमने छठ मइया की भक्ति और श्रद्धा का अनुभव प्रस्तुत करने की कोशिश की है। प्रियंका सिंह के साथ इस गीत को गाना मेरे लिए खास रहा, क्योंकि छठ पूजा हम सभी के दिल के करीब है।'

उन्होंने आगे कहा-'मैं चाहता हूं कि यह गीत हर भक्त के दिल तक पहुंचे और उनके पर्व को और भी यादगार बनाए। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे प्यार देंगे और अपने उत्सव में शामिल करेंगे। रितेश ने सभी प्रशंसकों का आभार जताते हुए कहा कि उनकी शुभकामनाओं और समर्थन से ही यह गाना हर बार एक नई ऊंचाई तक पहुंचता है।’

यहां देखिए ये छठ स्पेशल गीत:

Published on:
03 Nov 2024 05:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर