5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhojpuri Movie: छठ से पहले फैंस को मिला तोहफा, इस दिन होगा ‘हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

Bhojpuri Movie: हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर इस दिन भोजपुरी सिनेमा चैनल पर होगा।

2 min read
Google source verification
Bhojpuri Movie He Chhathi Maiya Hamar Mansa Puraiha World TV Premier Before Chhath

Bhojpuri Movie: भोजपुरी फिल्म हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 2 नवंबर 2024 को भोजपुरी सिनेमा पर होगा।

02 नवंबर को भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल पर शाम 6 बजे और 3 नवम्बर को सुबह 9 बजे महापर्व छठ की पवित्रता और आस्था पर आधारित भोजपुरी फिल्म हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह" का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Movie: ‘लॉटरी’ के ट्रेलर ने उड़ाया गर्दा, मिले 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज, इस दिन होगी रिलीज

हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह के डायरेक्टर

इस फिल्म का निर्माण वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है। इसके निर्माता प्रदीप सिंह, विनय सिंह और प्रतीक सिंह हैं। फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक लाल बाबू पंडित ने किया है और इसकी कहानी अरविंद तिवारी ने लिखी है।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Movie: निरहुआ की फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान’ की शूटिंग शुरू, इस एक्ट्रेस के साथ बनी धांसू जोड़ी

निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया-एंटर10 के मालिक मनीष सिंघल जी का आभार, जिन्होंने मुझ पर विश्वास करके इस तरह की फिल्म बनाने का मौका दिया। मुझे पूरा विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों, खासकर महिलाओं को बेहद पसंद आएगी।

यह भी पढ़ें: Rajaram Trailer: खेसारीलाल यादव की ‘राजाराम’ का ट्रेलर रिलीज, राजा और राम के बीच है मजेदार ट्विस्ट

मनीष सिंघल ने प्रदीप सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह की फिल्में भोजपुरी संस्कृति को जीवंत बनाती हैं और दर्शकों को उनकी परंपराओं से जोड़ती हैं। छठ पर्व पर आधारित इस फिल्म के माध्यम से दर्शक एक अनोखे धार्मिक अनुभव का आनंद ले सकेंगे।

हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह स्टारकास्ट

फिल्म हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह में भोजपुरी की ट्रेंडिंग स्टार अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य और रितेश उपाध्याय मुख्य भूमिका में हैं। इनके साथ अपर्णा मल्लिक, माया यादव, रिंकू भारती, जे नीलम, स्वीटी सिंह राजपूत, सुशील सिंह, ललित उपाध्याय, दीपक सिन्हा जैसे कलाकारों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। फिल्म के संगीत का जिम्मा ओम झा ने संभाला है। गीतकार प्यारेलाल यादव और अरविंद तिवारी हैं।