भोजपुरी

Pawan Singh: पवन सिंह से चिपककर फूट-फूटकर रोईं ये सिंगर, वीडियो हुआ वायरल

Pawan Singh Video: सिंगर पवन सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक सिंगर उन्हें चिपककर काफी तेज रो रही हैं।

2 min read
Jun 15, 2025
पवन सिंह का वीडियो वायरल

Pawan Singh Video Viral: पवन सिंह भोजपुरी के एक मशहूर एक्टर और सिंगर दोनों हैं। अक्सर वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। पवन सिंह की हाल ही में नई फिल्म पॉवर स्टार रिलीज हुई है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है, इन सबके बीच पवन सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें एक सिंगर पवन सिंह को गले लगाकर खूब रो रहीं हैं, वह गायिका कोई और नहीं, बल्कि भोजपुरी सिंगर बिजली रानी हैं।

पवन सिंह को गले लगकर रोई सिंगर (Pawan Singh Video Viral)

पवन सिंह अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर होते हैं, कभी उन्हें उनकी पहली पत्नी की वजह से खरी खोटी सुनाई जाती है तो कभी वह किसी और तरीके से चर्चा में आ जाते हैं, लेकिन इस बार सिंगर पवन सिंह ने अपने फैंस का दिल जीत लिया है। पवन सिंह का जो लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, उसमें सिंगर बिजली रानी पवन सिंह के गले लगकर फूट-फूटकर रो रही हैं। बिजली रानी काफी समय से बीमार चल रहीं हैं और पवन सिंह ही उनका इलाज करा रहें हैं।

पवन सिंह ने कराया सिंगर बिजली रानी का इलाज (Singer Bijali Rani Cry after discharge hospital)

बता दें, बिजली रानी जब ठीक होकर घर वापस जाने लगीं तो पवन सिंह उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे। पवन सिंह को वहां देखकर बिजली रानी रोने लगीं, उन्होंने हाथ जोड़कर पवन सिंह का धन्यवाद भी किया। पवन सिंह उन्हें सांत्वना देते दिखे। साथ ही पवन सिंह उन्हें गाड़ी तक छोड़ने भी आए और काफी देर खड़े होकर उनसे बात की। इस दौरान भी बिजली रानी पवन सिंह का धन्यवाद करती दिखीं और वहीं पवन सिंह बिजली रानी के सर पर हाथ रखकर उन्हें सब ठीक होने के बारे में बोलते दिखे।

पवन सिंह की तारीफ कर रहे यूजर्स

पवन सिंह का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और फैंस पवन सिंह की तारीफों के पूल बांध रहे हैं। एक फैन ने लिखा, "भैया एक दिल है कितनी बार जीतोगे।" दूसरे ने लिखा, "इसलिए पवन भैया के लिए पागल हूं।" तीसरे ने लिखा, "पवन सिंह जैसा कोई नहीं है।" चौथे ने लिखा, "दिल के राजा है हमारे पॉवर स्टार।" 

Published on:
15 Jun 2025 03:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर