भोपाल

नहीं जाना पड़ेगा RTO ऑफिस, ‘ड्राइविंग लाइसेंस-RC’ के लिए नई सुविधा शुरु

Driving license: नई गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस जैसी सेवाओं के लिए अब परिवहन दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे।

less than 1 minute read
Jan 11, 2026
Driving license प्रतिकात्मक फोटो (Photo Source- freepik)

Driving license: परिवहन विभाग की 51 तरह की सुविधाओं को ऑनलाइन किया गया है। इनका इस्तेमाल करने के लिए आपका मोबाइल नंबर, वाहन नंबर के साथ अपडेट होना एवं एक्टिवेट होना जरूरी है। परिवहन विभाग ने साफ किया है कि मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी नंबर ट्रेस होने के बाद ही आवेदन पर कार्रवाई की जा सकेगी।

केंद्रीय सड़क मंत्रालय में हुए सेमीनार में परिवहन विभाग की ओर से प्रजेंटेशन में बताया गया कि एमपी में सेवाओं को फेसलेस किया जा चुका है। नई गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस जैसी सेवाओं के लिए अब परिवहन दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे। बता दें, विभाग ने फेसलेस सर्विस एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत सेवाओं को 20 से बढ़ा 51 किया है।

ये भी पढ़ें

MP में बनेगा ‘ग्रीनफील्ड हाईवे’, 6-लेन सड़क, 10 राष्ट्रीय राजमार्ग, 42 गांवों को होगा फायदा

ओटीपी से होंगे ये काम

परिवहन विभाग संबंधित नए व लर्निंग लाइसेंस में बदलाव, वाहन की श्रेणी हटाना, कंडक्टर लाइसेंस, फिटनेस प्रमाण पत्र, परमिट, एनओसी जैसी कई सेवाओं को मोबाइल नंबर पर ओटीपी के जरिए वैलिडेट किया जा सकेगा। इससे प्रक्रिया में पारदर्शिता के साथ ही फर्जीवाड़े की चुनौतियों से भी निपटा जा सकेगा।

कैसे अपडेट करें मोबाइल नंबर

परिवहन विभाग से जुड़े किसी भी काम को करने के लिए आपका मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए..ये है तरीका

  • सबसे पहले Parivahan Sewa (Parivahan vahan.parivahan.gov.in) पोर्टल या अपने राज्य के परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां पर 'Update Mobile Number' चुनें। इसके बाद 'ड्राइविंग लाइसेंस सेवाएं' (Driving License Services) के तहत 'अपडेट मोबाइल नंबर' (Update Mobile Number) विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहां पर अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, जन्मतिथि और राज्य जैसी ज़रूरी जानकारी भरें।
  • आपके आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, उसे दर्ज करके सत्यापित करें.
  • सफल अपडेट के बाद कन्फर्मेशन सेव कर लें।

ये भी पढ़ें

ईरानी गैंग की बांदा में बड़ी ठगी, ’10 तोला’ सोना लेकर फटाफट हुए फरार

Published on:
11 Jan 2026 10:41 am
Also Read
View All

अगली खबर