भोपाल

शिवराज सिंह चौहान ने कहा- दिल्ली आओ तो मामा के घर जरूर आना, आपके लिए दिल के दरवाजे भी खुले…

Shivraj Singh Chouhan – देश के कृषि मंत्री और एमपी के पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान ने किसानों को अपने घर आने के लिए आमंत्रित किया है। एक कार्यक्रम में उन्होंने खुले मंच से यह घोषणा की। कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि किसान भाइयों, मैं बंगले में बैठने और गाड़ी में घूमनेवाला मंत्री नहीं […]

2 min read
Jun 02, 2025
Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan Statement Ladla Bhanja Yojana

Shivraj Singh Chouhan - देश के कृषि मंत्री और एमपी के पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान ने किसानों को अपने घर आने के लिए आमंत्रित किया है। एक कार्यक्रम में उन्होंने खुले मंच से यह घोषणा की। कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि किसान भाइयों, मैं बंगले में बैठने और गाड़ी में घूमनेवाला मंत्री नहीं हूं। दिल्ली आओ तो मेरे घर जरूर आना। दिल के और घर के दरवाजे दोनों आपके लिए खुले हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान सोमवार को बिहार पहुंचे। वे पूर्वी चंपारण के पीपराकोठी गांव में विकसित कृषि संकल्प अभियान में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कार्यक्रम में बिहार में कृषि के विकास पर कई अहम बातें कहीं। उन्होंने ​नकली कीटनाशक बनानेवालों पर कड़ी कार्रवाई की भी बात कही।

कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि बिहार की लीची का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है। मैंने किसानों की इस मांग पर कि लीची कई दिनों तक खराब न हो, इसके लिए वैज्ञानिकों को शोध करने के निर्देश दिए हैं। बिहार में मक्का का उत्पादन भी तेजी से बढ रहा है। इसके दाम भी अच्छे मिल रहे हैं। मक्के का उपयोग अब इथेनाल बनाने में भी हो रहा है। यहां के मर्चा चावल की सुगंध को अनूठी है। इसका उत्पादन बढाने के लिए वैज्ञानिक रिसर्च करेंगे।

केंद्रीय कृषि मंत्री​ शिवराजसिंह चौहान ने नकली कीटनाशक पर नया कानून बनाने की बात कही। उन्होंने चेताया कि ऐसा काम करनेवालोें को किसी भी हालत मेें छोड़ेंगे नहीं।

शिवराजसिंह चौहान ने कार्यक्रम में किसानों से भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि मैं आपके बीच सेवक के रूप में आया हूं। किसानों की सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा है। कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं 12 सफदरगंज रोड पर रहता हूं… कभी दिल्ली आओ तो मामा घर के जरूर आना। दरवाजे दिल के और घर के, खुले मिलेंगे… और कोई समस्या हो तो वो भी बताना…फोन से भी बता सकते हैं… मिलकर काम करेंगे ताकि उत्पादन बढ़े…अगर अन्नदाता सुखी हो गया तो देश सुखी हो जाएगा…

कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस संबंध में ट्वीट भी किया। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लिखा-

मेरे किसान भाइयों,

आपके और मेरे बीच में कोई दूरी नहीं है।

दिल्ली आओ तो मामा घर के जरूर आना। दिल के और घर के दरवाजे दोनों आपके लिए खुले हैं।

Updated on:
02 Jun 2025 03:21 pm
Published on:
02 Jun 2025 03:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर