Amrit Bharat Express: केसरिया और ग्रे रंग वाली यह ट्रेन भोपाल-बेंगलुरू के बीच चलाई जाएगी। इससे पुणे जाने-आने वाले यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी।
Bhopal And Bengaluru Amrit Bharat trains: देश में वंदे भारत ट्रेन के बाद अब एडवांस अमृत भारत ट्रेनें चलाने की तैयारी की जा रही है। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बेंगलुरू के लिए भी ट्रेनें चलाने के लिए रूट को लेकर जानकारी मांगी गई है। यह ट्रेन भोपाल (bpl/rkmp) से चलकर पुणे (pune) के रास्ते बेंगलुरू के बीच चलेगी। जल्द ही एक आधुनिक ट्रेन यात्रियों को मिलने वाली है।
भोपाल रेल मंडल को जल्द ही अमृत भारत ट्रेन मिल सकती है। यह ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन का एडवांस वर्जन मानी जा रही है। केसरिया और ग्रे रंग वाली यह ट्रेन भोपाल-बेंगलुरू के बीच चलाई जाएगी। इससे पुणे जाने-आने वाले यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी। क्योंकि पुणे और बेंगलुरू में बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश के स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए जाते हैं और बड़ी संख्या में रोजगार भी इन्हीं शहरों में करते हैं। अक्सर ही पुणे और बेंगलुरू के लिए रिजर्वेंशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
फिलहाल भोपाल के रानी कमलापति (RKMP) स्टेशन से पुणे के बीच हमसफर चलती है। इस बीच बंगलुरू के लिए अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलने की उम्मीद है। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक जुलाई में यह ट्रेन भोपाल के खाते में आ सकती है।
रेलवे बोर्ड ने अमृत भारत एक्सप्रेस सभी जोन में शुरू करने की घोषणा की गई थी। रेल मंत्री भी कह चुके हैं कि ऐसी ही एक हजार ट्रेनें पाइप लाइन में है। अब इसे लेकर रेलवे अब तैयारी में जुट गया है। सभी जोन से इसे चलाने के रूट को लेकर सहित ट्रैफिक को लेकर जानकारी मांगी गई है।
Amrit Bharat Express speed: वंदे भारत ट्रेन के मुकाबले अमृत भारत ट्रेन में 22 कोच के साथ ही 140 से लेकर 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार मिलेगी। इन ट्रेनों में 22 कोचों में 8 जनरल कोच, 12 सेकंड क्लास थ्री टियर स्लीपर कोच शामिल रहेंगे। एक बार में 1800 यात्री इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। इसमें मार्डन टायलेट, सीसीटीवी कैमरे, सेंसर वाटर टैप, मेट्रो की तरह अनाउंसमेंट की सुविधा रहेगी। फायर सेफ्टी के लिए भी आधुनिक सिस्टम हैं।
पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर देश की पहली अमृत भारत ट्रेन को रवाना किया था। दावा किया जाता है कि यह ट्रेनें 250 की रफ्तार तक दौड़ सकती है। लोअर मिडिकल क्लास को ध्यान में रखकर इसे शुरू किया गया है।