8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Trains Cancelled: 13 जून से 11 जुलाई तक रेलवे ने कैंसिल कर दी 72 ट्रेनें, लिस्ट देखें

Indian Railways Cancelled Trains: रेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक 12 जून से लेकर 11 जुलाई के बीच 72 ट्रेनों को निरस्त करने के साथ ही 27 ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाने का फैसला लिया है।

4 min read
Google source verification
Indian Railways Cancelled Trains

Indian Railways Cancelled Trains

Indian Railways Cancelled Trains: अगर आप ट्रेन से सफर करने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर हो सकती है। रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस (Track Maintenance) के चलते रेलवे अलग अलग तारीखों पर 70 से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त करने जा रहा है। ये असुविधा पूरे जून के महीने में होने जा रही है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा शुरू करने से पहले ऑनलाइन अपनी ट्रेन का अपडेट स्टेटस जरूर चेक कर लें।

ये भी पढ़ें: 48 घंटे अहम… एंट्री लेने जा रहा प्री-मानसून, 36 जिलों में धुंआधार बारिश अलर्ट

27 ट्रेनों का रूट डायवर्ट (27 trains diverted)

जानकारी के मुताबिक जबलपुर और भोपाल रेल मंडल के अधीन आने वाले मालखेड़ी और महादेवखेड़ी रेलवे स्टेशनों के बीच सेकंड रेल लाइन का काम अंतिम पायदान पर पहुंच गया है। रेल लाइनों के नॉन इंटरलॉकिंग के कारण रेल प्रशासन ने इन दोनों स्टेशनों से गुजरने वाली 72 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही इस रूट से गुजरने वाली 27 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है।

रेल प्रशासन ने इन प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है। नॉन इंटरलॉकिंग का काम लगभग एक महीने तक चलेगा। रेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक 12 जून से लेकर 11 जुलाई के बीच 72 ट्रेनों को निरस्त करने के साथ ही 27 ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाने का फैसला लिया है।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त ( Trains Cancelled list)

गाड़ी संख्या 19342 बीना जं.-नागदा जं. एक्सप्रेस दिनांक 13.06.24 से 10.07.24 तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद जं.-पटना जं. एक्सप्रेस दिनांक 16/6, 23/6, 30/6, 7/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 19422 पटना जं.-अहमदाबाद जं. एक्सप्रेस दिनांक 18/6, 25/6, 2/7, 9/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद जं.-कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 19/6, 26/6, 3/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद जं. एक्सप्रेस दिनांक 22/6, 29/6, 6/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना जं. एक्सप्रेस दिनांक 20/6, 27/6 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09344 पटना जं.-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 21/6, 28/6 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22911 इंदौर जं.-हावड़ा जं. एक्सप्रेस दिनांक 27/6, 29/6, 2/7, 4/7, 6/7, 9/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा जं.-इंदौर जं. एक्सप्रेस दिनांक 29/6, 1/7, 4/7, 6/7, 8/7, 11/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 5/7, 6/7, 7/7, 9/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद जं. एक्सप्रेस दिनांक 6/7, 7/7, 8/7, 10/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 1/7, 8/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 2/7, 9/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09493 अहमदाबाद जं.-पटना जं. एक्सप्रेस दिनांक 23/6, 30/6 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09494 पटना जं.-अहमदाबाद जं. एक्सप्रेस दिनांक 25/6, 2/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 19608 अजमेर जं.-कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 17/6, 24/6, 1/7, 8/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-अजमेर जं. एक्सप्रेस दिनांक 20/6, 27/6, 4/7, 11/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 29/6, 6/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस दिनांक 30/6, 7/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर जं.-पुरी एक्सप्रेस दिनांक 16/6, 23/6, 30/6, 7/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर जं. एक्सप्रेस दिनांक 19/6, 26/6, 3/7, 10/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18009 सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 21/6, 28/6, 5/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस दिनांक 23/6, 30/6, 7/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस दिनांक 29/6, 6/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 2/7, 9/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस दिनांक 27/6, 4/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी -विशाखापत्तनम एक्सप्रेस दिनांक 29/6, 6/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस दिनांक 5/7, 6/7, 9/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस दिनांक 6/7, 7/7, 10/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 08475 पुरी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 14/6, 21/6, 28/6 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 08476 निजामुद्दीन-पुरी एक्सप्रेस दिनांक 15/6, 22/6, 29/6 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 24/6, 1/7, 8/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस दिनांक 26/6, 3/7, 10/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 27/6, 4/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस दिनांक 29/6, 6/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 3/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस दिनांक 5/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 14.06.24 से 09.07.24 तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24 से 11.07.24 तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 1/7, 8/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 2/7, 9/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 30/6, 7/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 1/7, 8/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस दिनांक 9/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12450 उधमपुर -दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 11/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग- उधमपुर एक्सप्रेस दिनांक 3/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 20848 उधमपुर -दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 5/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 5/7, 9/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 6/7, 10/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22408 हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस दिनांक 9/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22407 अंबिकापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 11/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह एक्सप्रेस दिनांक 12.06.24 से 10.07.24 तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना एक्सप्रेस दिनांक 13.06.24 से 11.07.24 तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24 से 10.07.24 तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11272 बिलासपुर-इटारसी एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24 से 10.07.24 तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुडवारा एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24 से 10.07.24 तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुडवारा.-बीना एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24 से 10.07.24 तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 18/6, 20/6, 23/6, 25/6, 27/6, 30/6, 2/7, 4/7, 7/7, 9/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 19/6, 21/6, 24/6, 26/6, 28/6, 1/7, 3/7, 5/7, 8/7, 10/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22165 बिलासपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 22/6, 26/6, 29/6, 3/7, 6/7, 10/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 25/6, 27/6, 2/7, 4/7, 9/7, 11/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 23/6, 30/6, 7/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 24/6, 1/7, 8/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह एक्सप्रेस दिनांक 25.06.24 से 10.07.24 तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 26.06.24 से 11.07.24 तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस दिनांक 3/7, 10/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी -रानी कमलापति एक्सप्रेस दिनांक 4/7, 11/7 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर एक्सप्रेस दिनांक 22/6, 29/6 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-कोटा एक्सप्रेस दिनांक 23/6, 30/6 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 06607 बीना-गुना एक्सप्रेस दिनांक 12.06.24 से 10.07.24 तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 06608 गुना-बीना एक्सप्रेस दिनांक 12.06.24 से 10.07.24 तक निरस्त रहेगी।