भोपाल

कलेक्टर ने बंद करा दिया एमपी-यूपी को जोड़नेवाला हाईवे, दर्शन करने आ जुटे पांच लाख भक्त

Bhind Collector Sanjeev Srivastava closed Bhind Etawah highway for Dandaura Mela दो राज्यों को जोड़नेवाले नेशनल हाईवे क्रमांंक 719 को 24 घंटों तक के लिए बंद किया गया।

2 min read
Sep 17, 2024
Bhind Collector Sanjeev Srivastava closed Bhind Etawah highway for Dandaura Mela

Bhind Collector Sanjeev Srivastava closed Bhind Etawah highway for Dandaura Mela मध्यप्रदेश में एक और हाईवे को बंद किया गया है। दो राज्यों को जोड़नेवाले नेशनल हाईवे क्रमांंक 719 को 24 घंटों तक के लिए बंद किया गया। एनएन 719, मध्यप्रदेश के भिंड को उत्तरप्रदेश के इटावा से जोड़ता है। भिंड में चल रहे दंदरौआ धाम मेले के कारण कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भिंड इटावा हाइवे बंद करा दिया था।

भिंड जिले में बुढ़वा मंगल पर्व पर दंदरौआ धाम में जनसैलाब उमड़ पड़ा है। भिंड के दंदरौआ धाम स्थित डॉक्टर हनुमान पर श्रद्धा और विश्वास लिए भक्तों की भीड़ उमड़ है। बताया जा रहा है कि यहां अब तक 5 लाख लोग दर्शन करने आ चुके हैं।

मेहगांव के दंदरौआ धाम मंदिर में 17 सितंबर को बुढ़वा मंगल पर आयोजित मेले में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां तीन राज्यों, एमपी, यूपी और राजस्थान के लाखों लोग हनुमानजी के दर्शन और पूजन करने आए हैं।

मेहगांव थाना प्रभारी सहित ट्रेफिक इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मी जगह जगह नजर रख रहे हैं। मेले के एक दिन पहले ही दंदरौआ धाम मंदिर पहुंच पुलिस अधीक्षक असित यादव ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले लिया था। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

मंदिर परिसर के अलावा यहां के रास्तों पर भी पुलिस और प्रशासन की नजर है। मेले में आनेवाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भिंड के आसपास के सभी प्रमुख रास्तों पर बड़े वाहनों का प्रवेश प्रति​बंधित कर दिया गया है। सोमवार दोपहर को ही भिंड इटावा एनएच 719 भी बंद कर दिया गया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मेले में आ रहे भक्तों की सुविधा को देखते हुए 24 घंटों के लिए एनएच बंद कराया था।

मंदिर परिसर से लेकर आसपास के इलाकों में सुरक्षा के लिए करीब 800 पुलिस जवानों और होमगार्ड को तैनात किया गया है। भिंड के दंदरौआ धाम के अलावा कांक्क्षी सरकार, रावतपुरा हनुमान मंदिर पर भी भक्तों की भीड़ लगी है।

Published on:
17 Sept 2024 02:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर