भोपाल.पीडब्लयूडी ने कलियासोत में अपनी सडक़ों के किनारे स्थापित लाइट्स रविवार को चालू कर दी। करीब पांच किमी लंबी सडक़ों को किनारे स्थापित लाइट्स रोशन कर रही है। अब रात के समय में भी इन सडक़ों से आम आवाजाही आसान होगी। हालांकि रात को चालू लाइट्स से वन्य प्राणियों को परेशानी की आशंका भी बन […]
भोपाल.
पीडब्लयूडी ने कलियासोत में अपनी सडक़ों के किनारे स्थापित लाइट्स रविवार को चालू कर दी। करीब पांच किमी लंबी सडक़ों को किनारे स्थापित लाइट्स रोशन कर रही है। अब रात के समय में भी इन सडक़ों से आम आवाजाही आसान होगी। हालांकि रात को चालू लाइट्स से वन्य प्राणियों को परेशानी की आशंका भी बन रही है।
पीडब्ल्यूडी ने कोलार से नीलबड़ और केरवा से नीलबड़ की ओर रास्ते बनाए हैं। इन्हें दो लेन से अधिक चौड़ा डामर से बनाया गया। इनके किनारे लाइट्स स्थापित की, लेकिन लंबे समय से इन्हें बंद रखा गया था। बताया जा रहा है कि वन्यप्राणी संरक्षण के लिए काम करने वालों की शिकायत की वजह से इन्हें चालू नहीं किया जा रहा था, लेकिन रविवार को सभी लाइट्स चालू कर दी गई।