भोपाल

जेब में सुसाइड नोट लेकर घूम रहा था Bhopal Double Murder Case का आरोपी, हुआ बड़ा खुलासा

Bhopal Double Murder Case: मध्यप्रदेश के भोपाल डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें एएसआई की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया गया है।

less than 1 minute read
Dec 04, 2024

Bhopal Double Murder Case: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी एएसआई ने पत्नी और साली की मंगलवार को बेरहमी से चाकूओं से गोद कर हमला कर दिया था। जिसमें दोनों की मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपी अपनी कार फरार हो गया था। जिसे देर शाम पुलिस ने मंडला से गिरफ्तार कर लिया है।

Bhopal Double Murder Case में बड़ा खुलासा


भोपाल डबल मर्डर केस में एएसआई योगेश मरावी के जेब से सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में ग्वालियर के एक एसआई से पत्नी में अवैध संबंधों का जिक्र है। सुसाइड नोट में इस बात जिक्र है कि एसआई को मारने के लिए फरार हुआ था। वह एसआई को मारने के बाद आरोपी खुद भी सुसाइड करने वाला था, लेकिन उसे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पूछताछ के लिए ऐशबाग थाने लाया गया है।

मंडला के नैनपुर से आरोपी को किया गया था गिरफ्तार


आरोपी एएसआई योगेश मरावी अपनी कार क्रमांक CG04HS1052 से ड्राइवर को लेकर भोपाल लाया था। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने कार और आरोपी की फोटो सभी जिलों में भेजी थी। इसके बाद पुलिस ने अलर्ट रहते हुए चेकिंग अभियान चलाया था। एएसआई योगेश मरावी को मंडला के नैनपुर की पिंडरई चौकी में कार रुकवा के गिरफ्तार कर लिया गया था।

Updated on:
04 Dec 2024 03:23 pm
Published on:
04 Dec 2024 02:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर