Indian Railway: इंजन के ठीक पीछे वाले कोच में पहियों से निकल रही थी आग, बोगियों में भरा धुआं तो दहशत में आए यात्री, मच गई अफरा-तफरी...।
Indian Railway: भोपाल से चलकर जोधपुर जाने वाली ट्रेन में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। आग ट्रेन के इंजन के ठीक पीछे लगे कोच में लगी थी। पहियों के पास से आग की लपटें उठीं और उससे निकलने वाला धुएं का गुबार बोगियों में भरा तो ट्रेन में सवार यात्री दहशत में आ गए और ट्रेन में अफरा तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही जैसे ही ट्रेन की रफ्तार थोड़ी कम हुई तो वैसे ही ट्रेन में सवार यात्री अपनी जान बचाकर ट्रेन से कूद गए। हालांकि राहत की बात ये है कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।
भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस के कोच के पहियों के पास आग लगने की ये घटना गुरुवार शाम सांची-विदिशा के बीच की बताई गई है। हालांकि आग लगने का पता विदिशा में चला। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक वो बैंक के बाहर खड़े थे तभी सामने से भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस गुजरी तो देखा कि इंजन के बाद लगे कोच के पहिये से आग की लपटें उठ रही थीं। आग की लपटों के साथ ही काफी धुआं उठ रहा था जो पीछे की बोगियों में भर रहा था और इस धुएं के कारण बोगियों में सवार यात्री दहशत में आ गए।
ट्रेन में आग लगने का पता चलते ही जैसे ही ट्रेन धीमी हुई तो बोगियों में सवार यात्री अपनी जान बचाकर ट्रेन से नीचे कूदने लगे। ट्रेन के रुकते ही पायलट सुरेन्द्र कुमार और गार्ड देवव्रत कटारे और अन्य कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से करीब आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया। इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो सकी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ब्रेक शू गर्म होने के कारण आग लगी थी। राहत की बात ये है कि इस घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।