MP News: सार्वजनिक वितरण प्रणाली में फर्जीवाड़ा रोकने व पात्र परिवार तक अनाज पहुंचाने के लिए सरकार नया सिस्टम ला रही है।
MP News: प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में फर्जीवाड़ा रोकने व पात्र परिवार तक अनाज पहुंचाने के लिए सरकार फेस रिकॉगनिशन सिस्टम ला रही है। अभी तक ज्यादातर जगहों पर आधार आधारित ऑथेन्टिफिकेशन अंगूठे से किया जाता है, लेकिन कई बार इसमें दिक्कते आती है। बुजुर्गों के फिंगरप्रिंट मैच न होना, मशीन सही से पढ़ न पाना, या फिर फर्जी पहचान(Ration Card) से सरकारी राशन निकालना। नए सिस्टम से ये स्थिति खत्म करने की कोशिश है।
पीडीएस के तहत लगातार गडबड़ियां हमने पकड़ी है। हमारी टीम लगातार इसे लेकर काम कर रही है। बायोमेट्रिक से सत्यापन हो रहा है। ई-केवायसी भी करवा रहे हैं। चेहरे से पहचान और अन्य तकनीकी का भी उपयोग होगी। - चंद्रभान सिंह जादौन, जिला नियंत्रक, खाद्य एवं आपूर्ति