
Photo- Patrika Network (File Photo)
MP News: राजधानी भोपाल के कोकता में पशुपालन विभाग की जमीन पर मछली परिवार की दो कॉलोनियों के गेट, एप्रोच रोड, पार्क को तोड़ा(Bulldozer Action) जाएगा। मछली परिवार की कस्तूरी कोटयार्ड कॉलोनी का गेट और पार्क तोड़ा जाएगा। यहां द ग्रीन स्केप मेशन शादी हॉल/रिसॉर्ट बीपीएस स्कूल को तोड़ने के निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि पशुपालन विभाग के आवेदन पर किए सीमांकन के अनुसार खसरा संख्या 43 व 44 पर मछली परिवार का अतिक्रमण मिला है।
Published on:
05 Sept 2025 07:49 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
