10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आ गई लिस्ट… अतिक्रमण पर अब चलेगा प्रशासन का बुलडोजर

MP News: राजधानी भोपाल के कोकता में पशुपालन विभाग की जमीन पर मछली परिवार की दो कॉलोनियों के गेट, एप्रोच रोड, पार्क को तोड़ा जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Bulldozers demolished houses

Photo- Patrika Network (File Photo)

MP News: राजधानी भोपाल के कोकता में पशुपालन विभाग की जमीन पर मछली परिवार की दो कॉलोनियों के गेट, एप्रोच रोड, पार्क को तोड़ा(Bulldozer Action) जाएगा। मछली परिवार की कस्तूरी कोटयार्ड कॉलोनी का गेट और पार्क तोड़ा जाएगा। यहां द ग्रीन स्केप मेशन शादी हॉल/रिसॉर्ट बीपीएस स्कूल को तोड़ने के निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि पशुपालन विभाग के आवेदन पर किए सीमांकन के अनुसार खसरा संख्या 43 व 44 पर मछली परिवार का अतिक्रमण मिला है।

सीमांकन में यहां मिले अतिक्रमण

  • निगम की 50 दुकानें और एक एसटीपी प्लांट, एचपी पेट्रोल पंप।
  • निर्माणाधीन कस्तूरी कोट्यार्ड कॉलोनी का गेट और पार्क।
  • डायमंड सिटी कॉलोनी का पहुंच मार्ग और 20 मकान।
  • द ग्रीन स्केप मेंशन शादी हॉल और बीपीएस स्कूल।
  • राजधानी परिसरका पहुंच मार्ग।
  • फर्सी पत्थर की दुकान और कोकता मुख्य बायपास मार्ग।
  • 2.00 एकड़ भूमि पर कृषि कार्य और शंकराचार्य फार्म का मार्ग।
  • 3 एकड़ भूमि पर कृषि कार्य।
  • 1.00 एकड़ भूमि पर खेती, फार्महाउस और पक्का निर्माण।
  • खसरा 50/21 पर लगभग 50 डेसीमल भूमि पर खेती।
  • खसरा 49/19 पर लगभग 40 डेसीमल भूमि पर खेती।
  • खसरा 79/3/2 पर मकान और 40 डेसीमल जमीन पर खेती।