MP News : शहरी अधोसंरचना मजबूत करने मध्य प्रदेश सरकार को केंद्र करीब 6000 करोड़ की मदद देगा। पढे पूरी खबर...
MP News : शहरी अधोसंरचना मजबूत करने मध्य प्रदेश सरकार को केंद्र करीब 6000 करोड़ की मदद देगा। मंगलवार को जीआइएस(Global Investors Summit) के अर्बन सेशन में शासन की ओर से कहा गया कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस राशि से नए प्रस्ताव बनाने शहरी आवास एवं विकास के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला से कहा है। इससे अब प्रदेशभर में नई सड़क व ब्रिज बनने की दिशा में काम शुरू होगा।
शहरी विकास के तहत प्रदेश में इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित की जाएंगी। श्रेणीवार क्लस्टर बनाए जाएंगे। आइटी क्लस्टर में इस श्रेणी से जुड़े उद्यमियों, कारोबारियों, कर्मचारियों की जरूरत की सुविधाएं विकसित होगी। जो जिस श्रेणी से जुड़ा है वह उसमें अपने घर, बाजार, कामकाज की जरूरत को पूरा कर लेगा।