भोपाल

राजपूतों से घबराई बीजेपी, सीएम ने भी तलब की हरदा प्रकरण की रिपोर्ट

MP BJP- दो दिन पूर्व हरदा में करणी सेना के प्रदर्शन में पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज पर अब बीजेपी बैक फुट पर आई दिखाई दे रही है।

2 min read
Jul 16, 2025
BJP scared of Karni Sena and Rajputs in Harda case। ANI

MP BJP- दो दिन पूर्व हरदा में करणी सेना के प्रदर्शन में पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज पर अब बीजेपी बैक फुट पर आई दिखाई दे रही है। इस मुद्दे पर पार्टी नेता अब चिंतित हैं। मामले को लेकर करणी सेना और राजपूतों ने राज्य सरकार व बीजेपी पर खुलकर हमला बोल दिया है जिससे पार्टी और सरकार अपने शुरुआती रुख से बदलती दिख रही है। बीजेपी नेताओं ने हरदा की घटना को कुछ व्यक्तियों के बीच के आपसी लेनदेन से जुड़ा विवाद बताया था लेकिन पुलिस ने जिस तरह दो दिन में तीन बार बर्बरतापूर्वक लाठियां घुमाईं, छात्रावास में घुसकर युवकों को मारा, उसपर अब आम लोग भी अपनी नाराजगी व्यक्त करने लगे हैं। घटना से खासतौर पर प्रदेश भर में राजपूतों में जबर्दस्त गुस्सा है। उनकी नाराजगी समाप्त करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। स्थिति संभालने के लिए जहां प्रदेश नेतृत्व ने पार्टी के राजपूत नेताओं को सक्रिय किया है वहीं राज्य सरकार ने भी मामले की रिपोर्ट तलब की है। खुद सीएम मोहन यादव ने छात्रावास प्रकरण की विस्तृत जांच रिपोर्ट बुलाने के संबंध में ट्वीट किया है। बताया जा रहा है कि लोगों का गुस्सा शांत करने के लिए हरदा जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को जल्द ही हटाया जा सकता है।

हरदा में राजपूत छात्रावास में पुलिस के लाठीचार्ज के तीन दिन बाद भी लोगों का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ है। प्रदेशभर में करणी सेना और राजपूत समाज इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस ने भी पूरी घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।

ये भी पढ़ें

नए राजा ने पिंजरे में जकड़ दिया, कैलाश विजयवर्गीय पर कांग्रेस का कटाक्ष

हरदा प्रकरण को लेकर राजपूत समाज की प्रतिक्रिया से अब बीजेपी में घबराहट है। पार्टी ने पहले हरदा की घटना को कुछ व्यक्तियों के बीच आपसी लेनदेन से जुड़ा विवाद बताया था। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस इस मामले को जानबूझकर सांप्रदायिक व सामाजिक रंग देने की कोशिश कर रही है। लेकिन पुलिसिया बर्बरता के नित नए सबूत सामने आते ही पार्टी अब बैकफुट पर है।

राजपूत शुरु से ही बीजेपी के कोर वोटर्स रहे हैं। ऐसे में उनकी नाराजगी को पार्टी हल्के में नहीं ले सकती। यही कारण है कि डेमेज कंट्रोल की कवायदें तेज हो गई हैं। राजपूतों की नाराजगी दूर करने के लिए पार्टी के प्रादेशिक और स्थानीय नेताओं को कहा गया है।

इधर राज्य सरकार भी सक्रिय हुई है। खुद सीएम मोहन यादव ने हरदा छात्रावास प्रकरण की विस्तृत जांच रिपोर्ट बुलाने की बात कही है। चर्चा यह भी है कि हरदा जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की गाज गिरना तय है।

सीएम ने हरदा मामले को लेकर ट्वीट किया

सीएम मोहन यादव ने बुधवार को हरदा मामले को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लिखा-

हरदा छात्रावास प्रकरण का संज्ञान लेकर मैंने जिला प्रशासन से विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है।

हमारी सरकार के लिए सामाजिक न्याय और परस्पर सद्भाव सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मध्यप्रदेश में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें

शिवराज सिंह चौहान भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में, बढ़ गई हलचल

Also Read
View All

अगली खबर