भोपाल

MP के नेशनल गेम्स 2025 विनर्स को एकलव्य और विक्रम पुरस्कार से सम्मानित करेंगे सीएम मोहन यादव

राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन में थोड़ी देर में शुरू होने वाला है मध्य प्रदेश शिखर खेल अलंकरण, 38वें नेशनल गेम्स 2025 के विजेताओं को सम्मानित करेंगे सीएम मोहन यादव...

less than 1 minute read
Aug 05, 2025
शाम 5 बजे रविन्द्र भवन में होगा आयोजन, सीएम मोहन यादव नेशनल गेम्स विजेताओं को करेंगे सम्मानित(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण (Madhya Pradesh Shikhar Sports Decoration) एवं 38वें नेशनल गेम्स 2025 के पदक विजेता (38th national games winners) खिलाड़ियों का सम्मान समारोह मंगलवार 5 अगस्त को होगा। रवीन्द्र भवन में शाम 5 बजे शुरू होने वाले सम्मान समारोह की अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग करेंगे। समारोह में अपर मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव और संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री राकेश गुप्ता भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें

सात करोड़ का गेहूं-चावल खा गए राशन चोर, ऑनलाइन सिस्टम से भी बड़ा घोटाला

11 खिलाड़ियों को एकलव्य पुरस्कार (Eklavya Puraskar)

समारोह में शूटिंग खिलाड़ी रितुराज बुंदेला, क्याकिंग-कैनोइंग (स्लॉलम) खिलाड़ी भूमि बघेल, स्क्वैश खिलाड़ी कृष्णा मिश्रा, फेंसिंग खिलाड़ी पूजा दांगी, रोइंग खिलाड़ी प्रभाकर सिंह राजावत, सेलिंग खिलाड़ी नेहा ठाकुर, तैराकी खिलाड़ी प्रखर जोशी, एथलेटिक्स खिलाड़ी अर्जुन वास्कले, कुश्ती खिलाड़ी प्रियांशी प्रजापत, हॉकी खिलाड़ी अंकित पाल और पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी गौरव पचौरी को एकलव्‍य पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

12 खिलाड़ियों को विक्रम पुरस्कार (Vikram Puraskar)

शूटिंग खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, क्याकिंग-कैनोइंग (स्लॉलम) खिलाड़ी जान्हवी श्रीवास्तव, तीरंदाजी खिलाड़ी रागिनी मार्को, कुश्ती खिलाड़ी शिवानी पवार, बॉक्सिंग खिलाड़ी श्रुति यादव, जूडो खिलाड़ी यामिनी मौर्य, खोखो खिलाड़ी सचिन भार्गो, हॉकी खिलाड़ी नीलू डाडिया, सॉफ्टबाल खिलाड़ी प्रवीण कुमार दवे, शूटिंग (दिव्यांग श्रेणी) रूबिना फ्रांसिस, पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी अपूर्व दुबे और एडवेंचर स्पोर्टस् के लिये भावना डेहरिया को विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

विश्वामित्र/लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार

सम्मान समारोह में क्याकिंग-कैनोइंग प्रशिक्षक श्री पीजूष कांती बारोई, तीरंदाजी प्रशिक्षक श्री अशोक कुमार यादव और हॉकी प्रशिक्षक श्री लोकेन्द्र शर्मा को विश्वामित्र पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। जिम्नास्टिक के श्री रतनलाल वर्मा को लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

सम्मान समारोह में 38वें नेशनल गेम्स 2025 के 34 स्वर्ण पदक विजेता, 25 रजत और 23 कास्य पदक विजेता, कुल 82 पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया जायेगा।

ये भी पढ़ें

तीन महीने में एमपी के 8 जिलों में हजारों बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग के चौंकाने वाले आंकड़े, मचा हड़कंप

Published on:
05 Aug 2025 02:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर