20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन महीने में एमपी के 8 जिलों में हजारों बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग के चौंकाने वाले आंकड़े, मचा हड़कंप

MP News: तीन महीने में 1400 से ज्यादा बच्चों की मौत, 5 साल से कम उम्र के बच्चों की जान से नहीं टला खतरा, मातृ-शिशु मृत्यु दर ने चौंकाया...

less than 1 minute read
Google source verification
MP News

MP News(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

MP News: स्वास्थ्य विभाग की कई योजनाओं के बावजूद मातृ एवं शिशु मृत्यु दर (Maternal and infant mortality rate) कम नहीं हो रही है। 1 अप्रेल से 30 जून 2025 तक के संभाग स्तरीय आंकड़े चौंकाने वाले हैं। इस अवधि में इंदौर संभाग (Indore Zone) के आठ जिलों में पांच वर्ष से कम उम्र के 1426 बच्चों की मौत हुई।

सबसे ज्यादा मौतें धार जिले में

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सबसे अधिक मौत धार (306) में हुई है। खरगोन में 209, झाबुआ में 204, खंडवा में 170 और इंदौर में 167 बच्चों की मौत हुई है। खंडवा में हालात चिंताजनक रहे। यहां 2716 जन्म लेने वाले बच्चों में से अनुमानित 128 के मुकाबले 170 बच्चों की जान गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, इन मौतों का कारण कुपोषण, संक्रमण, दस्त, निमोनिया और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमजोर पहुंच भी है। संभागायुक्त दीपक सिंह ने इन जिलों के सीएमएचओ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

संभाग के ऐसे हालात

जिला - जीवित- जन्म - अनुमानित शिशु मृत्यु

इंदौर - 9853 - 463 - 167

धार - 7411 - 348 - 306

झाबुआ - 7593 - 357 - 204

आलीराजपुर - 4257 - 200 - 133

बड़वानी - 8491 - 399 - 158

खंडवा - 2716 - 128 - 170

खरगोन - 7921 - 372 - 209

बुरहानपुर 2958 १39 79

कुल 51200 २406 1426

(मृत्यु दर 1 अप्रेल से 30 जून 2025, अनुमानित- वार्षिक मृत्युदर।)