भोपाल

जापान के दौरे पर सीएम मोहन, एमपी में बड़े निवेश की तैयारी, विदेश से आया सीएम का वीडियो

CM Mohan Yadav Japan Tour: सीएम मोहन यादव आज से जापान के दौरे पर, मुख्य फोकस जापानी तकनीकों को एमपी की जमीन पर उतारना, यहां जानें जापान में सीएम का मिनट टू मिनट शेड्यूल

2 min read
Jan 28, 2025
आज रात जापान पहुंचेंगे सीएम मोहन यादव

CM Mohan Yadav Japan Tour: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चार दिनी यात्रा पर जापान पहुंच गए हैं। जापान तकनीकी रूप से सक्षम प्रमुख राष्ट्रों में शामिल है। अपनी यात्रा के दौरान सीएम अलग-अलग शहरों में जाएंगे। एमपी के लिए निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे। मुख्य फोकस जापानी तकनीकों को एमपी की जमीन पर उतारना होगा। 24 व 25 फरवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट इसका माध्यम होगी। मुख्यमंत्री जीआइएस में जापान के प्रमुख उद्योगपतियों को आमंत्रित करेंगे। प्राथमिकता तकनीकी क्षेत्रों में बड़ा काम करने वाले उद्योगपतियों को दी जाएगी।

10 अफसरों की टीम पहले ही पहुंची

मुख्यमंत्री के रवाना होने से पहले सरकार के 10 अफसर जापान पहुंच चुके हैं। इनमें मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह, जनसंपर्क विभाग के कमिश्नर डॉ. सुदाम खाड़े, भोपाल एमपीआइडीसी क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक विशाल सिंह चौहान, इंदौर एमपीआइडीसी क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक राजेश राठौर समेत एमपीआइडीसी के आकाश श्रीवास्तव, सुवीध शाह आदि शामिल हैं।

28 जनवरी

भारतीय समयानुसार रात करीब 2.25 बजे सीएम टोक्यो पहुंचेंगे। 11.30 बजे भारतीय दूतावास में आयोजित सेलिब्रेटिंग इंडिया-जापान रिलेशनशिप मप्र में भाग लेंगे।टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य के साथ बैठक। दोपहर 1.30 से 3 तक उद्योगपतियों से मीटिंग। गवर्नर युरिको कोइके से मुलाकात।

29 जनवरी

सुबह 7 से 8.30 बजे उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग। प्रमुख उद्योगपतियों और संगठनों से मुलाकात। इनमें केदानरेन (जापान बिजनेस फेडरेशन), जेट्रो एचक्यू जैसे नाम शामिल। 10.15 बजे टोक्यो स्थित ब्रिजस्टोन हेडक्वाटर्स में उद्योगपतियों से चर्चा। पर्यटन स्थलों का भ्रमण। दोपहर 2 बजे फ्रेंड्स ऑफ एमपी के साथ संवाद।

30 जनवरी मुख्यमंत्री टोक्यो से सुबह 4.30 बजे शिंकानसेन बुलेट ट्रेन से 8.30 बजे कोबे पहुंचेंगे। सिस्मेक्स कंपनी के अफसरों से मिलकर साइट का दौरा करेंगे। कोबे से ओसाका के लिए यात्रा के बाद पैनासोनिक एनर्जी के अधिकारियों से चर्चा करेंगे। ओसाका में दोपहर 3 बजे मप्र में निवेश के अवसर विषय पर सेशन में हिस्सा लेंगे।

31 जनवरी

सुबह 6 से 7 बजे तक जीटूजी एवं बीटूजी मीटिंग में। ओसाका से 7 बजे निकलकर क्योटो पहुंचेंगे। 8 बजे क्योटो में जापान की सांस्कृतिक और औद्योगिक प्रगति को जानने के लिए विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेंगे। दोपहर 2 बजे क्योटो से शिंकानसेन बुलेट ट्रेन से शाम 4.30 बजे टोक्यो पहुंचेंगे। एक फरवरी को सुबह नई दिल्ली रवानगी।

इन क्षेत्रों में निवेश की आस

फार्मास्युटिकल्स, मेडिकल डिवाइस, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोमोबाइल, शहरी एवं औद्योगिक बुनियादी ढांचे, एयरोस्पेस, रक्षा और कृषि, डेयरी एवं फूड प्रोसेसिंग, फिनटेक, आइटी, आइटीईएस और सहित पर्यटन क्षेत्रों में मुख्यमंत्री निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे।

दौरे पर जाने से पहले सीएम ने कहा....

जापान तकनीक और आर्थिक क्षेत्र में एमपी के साथ जुड़कर काम करने का इच्छुक हैं। जापान यात्रा प्रदेश के विकास और प्रगति के नए आयाम स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 24-25 फरवरी को भोपाल में होने जा रही जीआइएस के लिए वह जापान के उद्योग समूहों को नई तकनीक के साथ आमंत्रित करेंगे।


Updated on:
28 Jan 2025 01:34 pm
Published on:
28 Jan 2025 10:25 am
Also Read
View All

अगली खबर