
Child Health Alert
Child Health Alert: शशांक अवस्थी. बच्चे देखने में मोटे लेकिन अंदर से कमजोर हो रहे हैं। वहीं, जब कोई टोकता है तो तर्क मिलता है कि खाते पीते घर का बच्चा है। यह मानसिकता बच्चों को बीमारियों की ओर धकेल रही हैं। ये बातें रविवार को भोपाल में शेपिंग दी फ्यूचर ऑफ ओबेसिटी मेडिसिन कॉन्फ्रेंस में सामने आईं। इसमें वाशिंगटन विवि में एंडोक्रिनोलॉजी के प्रो. (डॉ.) डेविड कमिंग्स और बैरेएट्रिक सर्जन डॉ. मोहित भंडारी ने 150 डॉक्टरों को मोटापा प्रबंधन पर जानकारी दी।
- गर्दन काली होना
- चेहरा काला होना
- मस्से होना
- बीपी में असंतुलन
- कोलेस्ट्रॉल बढ़ा होना
- तोंद होना
- ज्यादा पेशाब आना
- थोड़ा भी शारीरिक श्रम करने पर सांस फूलने लगना
गलत खान-पान
कम शारीरिक श्रम
खेलकूद से दूरी
खराब जीवनशैली व अन्य
एंडोक्रिनोलॉजिस्ट डॉ. सचिन चित्तावर ने बताया, मोटापा अपने साथ 12 तरह के रोग लाता है। इसमें मधुमेह, रेस्पिरेटरी डिजीज, कैंसर, गॉलब्लैडर डिजीज, इंफर्टिलिटी, किडनी, स्ट्रोक, आंख, जोड़ों में दर्द, हृदय रोग, डिप्रेशन और हाइपरटेंशन शामिल है। स्वस्थ जीवनशैली का पालन कर हम इन बीमारियों से बच सकते हैं।
Updated on:
28 Jan 2025 09:40 am
Published on:
28 Jan 2025 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
