CM Mohan Yadav told the secret of PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी की सेहत का राज भी खोला।
CM Mohan Yadav told the secret of PM Narendra Modi's health भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को दो बड़े बयान दिए। वे प्रदेश में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ और सभी जिला चिकित्सालयों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों के संचालन के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि चेचक का आविष्कार भारत की पुरानी विधा के कारण हुआ। इसी के साथ उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की सेहत का राज भी खोला। सीएम मोहन यादव ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के फेफड़े बहुत मजबूत हैं इसलिए उन्हें कोरोना नहीं हुआ। सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी के फेफड़ों की मजबूती का रहस्य भी उजागर किया।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में कहा कि हमारे 33 करोड़ देवी देवताओं में शीतला माता भी हैं। वे स्वच्छता की देवी हैं जिनके हाथ में झाड़ू रहती है। सीएम ने चेचक के टीके के आविष्कार पर बड़ा रहस्योदघाटन किया।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि चेचक के इलाज की हमारे पास पुरानी विद्या थी। देश में जब अंग्रेजों का शासन था तब दुनिया भर में यह बीमारी फैली लेकिन उनके पास कोई इलाज नहीं था। हमारे यहां चेचक का फोड़ा होने पर बबूल के कांटे से मवाद निकालकर दूसरे को वह मवाद लगा देते थे। इस प्रकार वह एंटीबॉडी लगाते थे जिससे चेचक फैलता नहीं था। अंग्रेजों ने यह तकनीक सीखी और फिर इसी आधार पर चेचक का टीका बनाया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की सेहत का राज भी बताया। सीएम मोहन यादव ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी रोज शंख बजाते हैं। इससे उनके फेफड़े बहुत मजबूत बन गए हैं। यही कारण है कि पीएम नरेंद्र मोदी को कोरोना का संक्रमण भी नहीं हुआ।
सीएम मोहन यादव ने शंख ध्वनि का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बताया था कि वह रोज शंख बजाते हैं। शंख ध्वनि के कारण उनके फेफड़े मजबूत रहते हैं।