भोपाल

एमपी के इस शहर में तेजी से फेल रहा आंत का कैंसर, यहां के युवा कर रहे हैं सिर्फ एक गलती

Colon Cancer : तेजी से बदलती जीवनशैली कारण भोपाल गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि, आंत कैंसर के मरीजों के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन देश के साथ भोपाल में आंत के कैंसर से युवा तेजी से शिकार हो रहे हैं। फाइबर की जगह फास्टफूड का बढ़ता कल्चर बढ़ा रहा बीमारी।

less than 1 minute read
एमपी के इस शहर में तेजी से फेल रहा आंत का कैंसर (Photo Source- Patrika)

Colon Cancer :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के युवाओं में आंत यानी कोलन कैंसर के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। शहर में स्थित एम्स, हमीदिया और निजी अस्पतालों की ओपीडी में हर महीने इस बीमारी के औसतन 20 से 25 नए संदिग्ध केस आ रहे हैं।

विशेषज्ञों का अनुमान है कि, बीते साल 25 से 40 साल के 300 से ज्यादा युवाओं में इस कैंसर के लक्षणों की पुष्टि हुई है। बुजुर्गों को होने वाली ये बीमारी अब युवाओं को तेजी से अपना शिकार बना रही है।

ये भी पढ़ें

लीला साहू की मेहनत रंग लाई, गांव में सड़क निर्माण शुरु, गर्भवती ने खुद वीडियो बनाकर जताई खुशी

देशभर में भी ट्रेंड खतरनाक

ICMR की 2023 रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में आंत के कैंसर के कुल रोगियों में 17 फीसदी युवा हैं। टियर-2 शहरों में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस श्रेणी में भोपाल भी आता है। विशेषज्ञों का सुझाव है कि अगर पेट में बार-बार सूजन आना, वजन घटना जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं।

तेजी से बदलती जीवनशैली है बीमारी का कारण

भोपाल गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि, आंत के कैंसर के मरीजों के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन देश के साथ भोपाल के युवाओं में यह कैंसर बढ़ रहा है। 15 से 20 वर्ष के युवाओं में यह बीमारी देखी जा रही है। एम्स भोपाल के पूर्व गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रोग विशेषज्ञ डॉ. राघवेंद्र गौड़ के अनुसार, ज्यादा तला-भुना, लो-फाइबर आहार, पैकेज्ड फूड, और बढ़ता तनाव आंत कैंसर होने का बड़ा कारण है।

भोपाल में अनुमानित मामले

-300 से ज्यादा वार्षिक अनुमानित संख्या

-20-25 नए संदिग्ध मरीज हर माह

-30 से कम उर्म वाले 40 से ज्यादा मामले सिर्फ 6 महीने में सामने आए।

-5 से 40 साल के युवाओं में इस बीमारी के मामले सबसे अधिक है।

ये भी पढ़ें

चोरी गईं 8400 गोलियां, जांच अधर में लटकी और ताले में बंद हो गईं जवाबदेही!

Published on:
21 Jul 2025 04:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर