भोपाल

पंजीयन कार्यालयों में भीड़, दोगुना हुई रजिस्ट्री, 260 के पार स्लॉट

भोपाल.वित्तवर्ष के अंतिम माह की तीन दिन बाकी है और बचे हुए दिनों में पुरानी दरों से पंजीयन कराने वालों की संख्या दोगुना हो गई है। पंजीयन कार्यालय में इससे भीड़ भी दोगुना हो गई। स्थिति ये रही कि सामान्य दिनों में 100 से 125 स्लॉट की तुलना में अभी 250 से 260 तक स्लॉट […]

less than 1 minute read
Mar 28, 2025

भोपाल.
वित्तवर्ष के अंतिम माह की तीन दिन बाकी है और बचे हुए दिनों में पुरानी दरों से पंजीयन कराने वालों की संख्या दोगुना हो गई है। पंजीयन कार्यालय में इससे भीड़ भी दोगुना हो गई। स्थिति ये रही कि सामान्य दिनों में 100 से 125 स्लॉट की तुलना में अभी 250 से 260 तक स्लॉट बुक हो रही है। गुरुवार को ही 260 स्लॉट रहे, देर रात तक पंजीयन का सिलसिला चलता रहा। बुधवार को भी 248 स्लॉट बुक हुए थे। पंजीयन अफसरों के अनुसार शनिवार और रविवार को भी पंजीयन का काम जारी रहेगा। इसमें सभी की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। पहले जहां एक दस्तावेज पंजीयन पर पंजीयन विभाग को 1.06 लाख रुपए का औसत राजस्व मिल रहा था, अब ये 2.29 लाख रुपए से अधिक हो गया। यानि दोगुना से भी अधिक राजस्व प्रति दस्तावेज मिल रहा है। गुरुवार को स्टांप शुल्क से भोपाल जिले को 5.80 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। बीते 27 दिनों में भोपाल जिले में 5000 रजिस्ट्रियां हुई। इनसे विभाग को करीब 55 करोड़ रुपए का स्टांप शुल्क मिला। प्रतिदिन दो करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की जा रही है।

Published on:
28 Mar 2025 11:13 am
Also Read
View All

अगली खबर