Raja Bhoj Airport: विंटर सीजन में राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इंटरनेशनल के साथ रीजनल कनेक्टिविटी भी मिलने जा रही है। भोपाल से करीब 13 शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरु होगी।
Raja Bhoj Airport: विंटर सीजन में भोपाल के राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इंटरनेशनल के साथ रीजनल कनेक्टिविटी भी मिलने जा रही है। भोपाल से करीब 13 शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरु होगी। इंडिगो एयरलाइंस इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट से दुबई जाने वाली उड़ान को भोपाल से लिंक देगी। रींवा, दतिया, सतना के लिए भी छोटे एयर कैरियर भोपाल एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे। नोएडा और नवी मुंबई से भी भोपाल को जोडऩे की तैयारी है। इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन शहरों के लिए स्लाट में रुचि दिखाई है। अक्टूबर माह के अंत में नया विंटर शेड्यूल(winter schedule flight) लागू होगा, जिसमें कई उड़ानों की समय-सारिणी बदलेगी और नए रूट जुड़ेगे। इससे यात्रियों को मुंबई और दिल्ली जाने के लिए एक उपयोगी विकल्प मिलेगा।
जल्द ही नवी मुंबई और जेवर एयरपोर्ट नोएडा से हवाई यातायात शुरू होगा। इनसे भोपाल जुड़ेगा। विंटर सीजन में यहां तक सीधी उड़ान मिलेगी। इंडिगो ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की पेशकश की है। एयर इंडिया एक्सप्रेस बेंगलुरू तक दो उड़ानें शुरू करने की तैयारी की है। कंपनी नवी मुंबई तक सीधी उड़ान शुरू करेगी।
भोपाल एयरपोर्ट(Raja Bhoj Airport) से विमानों का संचालन बढ़ाने के लिए डीजीसीए ने एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, फ्लाई बिग जैसी कंपनियों को अनुमति दी है। विंटर 2025 फ्लाइट शेड्यूल के लिए दैनिक उड़ान संख्या को दोगुना करने की मंज़ूरी भी इसमें शामिल है। वर्तमान में भोपाल एयरपोर्ट पर 30 उड़ानें (15 आने और 15 जाने) फ्लाइट्स की तुलना में, अक्टूबर 25, 2025 से 60 (30 आने 30 जाने) उड़ानों की व्यवस्था लागू होगी।
इंडिगो: कुल 21 उड़ानें, दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद सहित।
एयर इंडिया: तीन दिल्ली और एक मुंबई रूट पर।
एयर इंडिया एक्सप्रेस: बेंगलुरु में 2 उड़ानें, नवी मुंबई।
फ्लाई बिग: रीवा और दतिया।
दिल्ली: 8 दैनिक उड़ानें
बेंगलुरु: 4 फ्लाइट्स
मुंबई, पुणे: 3-3 फ्लाइट्स
हैदराबाद: 2 फ्लाइट्स