भोपाल

योजनाओं का लाभ लेने ई-केवायसी- समग्र आईडी जरूरी

भोपाल. राज्य शासन की सभी योजनाओं, सेवाओं के पंजीयन में संबंधितों की ई-केवायसी सत्यापित समग्र आईडी ही मान्य की जाएगी। प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ने इसे लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी विभागाध्यक्षों से कहा गया है कि वे अपने विभागीय वेब एप्लीकेशन में इ-केवायसी- समग्र का जरूरी करने संबंधित बदलाव करें। […]

2 min read
Oct 18, 2024

भोपाल. राज्य शासन की सभी योजनाओं, सेवाओं के पंजीयन में संबंधितों की ई-केवायसी सत्यापित समग्र आईडी ही मान्य की जाएगी। प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ने इसे लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी विभागाध्यक्षों से कहा गया है कि वे अपने विभागीय वेब एप्लीकेशन में इ-केवायसी- समग्र का जरूरी करने संबंधित बदलाव करें। मप्र स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कापॉरेशन की तकनीकी टीम द्वारा समग्र इंटीग्रेशन के संबंध में सुझाव व तकनीकी सहायता देगी।

पुरस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित

भोपाल. महिला, बाल विकास विभाग के रानी अवंतीबाई राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार के लिए 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास कार्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि के पहले जमा किया जा सकता है। मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरस्कार, अरूणा शानबाग साहस पुरस्कार, राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार के लिए भी इसी दिनांक तक आवेदन किए जा सकते हैं।

छात्रवृत्ति आवेदन 18 नवंबर तक करें

भोपाल. उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2024-25 के लिए विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति/जनजाति- दिव्यांग श्रेणी के शोधार्थियों को पीएचडी शोध छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। सत्र 2024-25 के लिए अजा/जजा व इसी श्रेणी के दिव्यांग शोधार्थी, पीएचडी शोध छात्रवृत्ति के लिए 18 नवंबर 2024 तक आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। शोधार्थियों अपना आवेदन पत्र, संस्था/शोध केन्द्र के माध्यम से कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा, तृतीय तल सतपुडा भवन, भोपाल में जमा कर सकते हैं।

बगरोदा में कब्जा मुक्त कराई सरकारी जमीन
भोपाल. जिला प्रशासन की टीम ने बगरोदा गांव में दो करोड़ रुपए की करीब एक हेक्टेयर जमीन से गुरुवार को कब्जा मुक्त कराई। ये कार्रवाई पटवारी रिपोर्ट के आधार पर की गई। यहां अतिक्रमण कर बनाए मकानों को जेसीबी से तोड़ा। यहां पहुंच मार्ग व अन्य अधोसंरचना को भी हटाया। तहसीलदार नरेंद्र परमार के अनुसार गोवर्द्धन साहू, कमलेश सेन और पतिराम पटेल ने कब्जा किया हुआ था। मकान बनाने की तैयारी की जा रही थी। करीब एक घंटे की कार्रवाई में कब्जे तोड़े गए।

Published on:
18 Oct 2024 11:00 am
Also Read
View All

अगली खबर