Pariksha Pe Charcha 2025: एमपी के चार स्टूडेंट्स का एग्जाम वॉरियर्स के रूप में चयन, टेंशन फ्री परीक्षा के मंत्र जानेंगे, पीएम मोदी दूस करेंगे छात्रों की जिज्ञासा
Pariksha Pe Charcha 2025: एमपी के चार विद्यार्थी एग्जाम वॉरियर्स के रूप में चुने गए। वे अब पीएम नरेंद्र मोदी से रूबरू होंगे। अपनी जिज्ञासा व कठिनाइयों को दूर करने प्रश्न रखर सपनों व लक्ष्य को पूरा करने मार्गदर्शन लेंगे। परीक्षा पे चर्चा-2025 में देशभर से 77 छात्रों का चयन हुआ।
इनमें प्रदेश के 4 हैं, जिनमें 3 छात्राएं हैं। इनमें मार्तंड स्कूल रीवा की छात्रा पलक सिंह बघेल, भोपाल के शासकीय नवीन हाई स्कूल भानपुर से मुस्कान मालवीय और जबलपुर के लज्जा शंकर झा मॉडल स्कूल की अक्षरा सोनी और प्रांशु साहू चयन के बाद 24 जनवरी को दिल्ली रवाना हुए।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 36 छात्रों को अंतिम शॉर्टलिस्ट किया है। इसमें जबलपुर के प्रांशु साहू का नाम भी है। बता दें, देशभर से 3.30 करोड़ ने कार्यक्रम में पंजीयन किया, जिसमें प्रदेश के 18.27 लाख विद्यार्थी शामिल हैं।
प्रतिभा किसी परिस्थिति के आगे मोहताज नहीं होती है। जबलपुर के मॉडल स्कूल के ११वीं के छात्र प्रांशु ने रिकॉर्डिंग के दौरान पीएम मोदी से सीधे चर्चा की। प्रांशु का कहना है कि यह दिन जीवन में स्पेशल हो गया। पत्रिका से चर्चा में प्रांशु ने बताया, पीएम ने छात्रों से परीक्षा में तनाव को कम करने के उपाय, सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ पढ़ाई का सामंजस्य और अभिभावकों द्वारा बच्चों पर डाले जाने वाले दबाव आदि पर चर्चा की। मंगलवार को देशभर से आए विद्यार्थियों को दिल्ली भ्रमण कराया। प्रसारण की तिथि अभी तय नहीं है। कंदराखेडा गांव में रहने वाले पिता प्रदीप और मां प्रीति ने इसे गौरवपूर्ण बताया।
राजधानी के नवीन हाई स्कूल भानपुर की कक्षा 10वीं की छात्रा मुस्कान मालवीय भी प्रदेश से रवाना होने वाले दल में शामिल हैं। मुस्कान के पिता मनोज कारोबारी और मां शकुंतला गृहिणी हैं। परिजन ने बताया कि मुस्कान बेहद जिज्ञासु है। मुस्कान ने इसे अपने जीवन का सबसे यादगार पल बताया।