Bhopal News: राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दर्दनाक हादसे में 17 साल की किशोरी की तीसरी मंजिल से गिर कर मौत हो गई।
Bhopal News: राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दर्दनाक हादसे में 17 साल की किशोरी की तीसरी मंजिल से गिर कर मौत हो गई। मृतिका के मामा की बेटी का जन्मदिन मनाया जा रहा था। इसी दौरान ये हादसा हो गया। घटना छोला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जांच अधिकारी प्रीतम सिंह ने बताया है कि सिमरन परिहार (17) छोला स्थित भानपुर मल्टी में रहती थी और 8वीं कक्षा में पढ़ती थी। पुलिस का कहना है कि 2 मई को भानपुर मल्टी में सिमरन के घर की बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर उसके मामा की बेटी का जन्मदिन मनाया जा रहा था। तीसरी मंजिल पर डीजे लगवाया गया था। डांस करते करते सिमरन थक गई और बालकनी की रेलिंग से टिक गई इसी दौरान वह नीचे जा गिरी। इस दौरान पूरे घर की खुशियां मातम में बदल गई।
घटना के बाद परिवार के लोग उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल ने उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। एक के बाद एक तीन अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद रात 3 बजे सिमरन को एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 6 दिन तक इलाज के बाद गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई।