भोपाल

रेल यात्री सावधान! रेलवे ने कई ट्रेनें कीं कैंसिल, कई के रूट बदले, देखें लिस्ट

इंटर लॉकिंग कार्य के चलते रेलवे की ओर से करीब 7 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि दो ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। यात्रा से पहले देखें लिस्ट।

2 min read

जबलपुर रेल मंडल में शुरु हुए इंटर लॉकिंग के काम के चलते भारतीय रेलवे ने विदिशा से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।

इस संबंध में रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी नवल अग्रवाल ने बताया कि इंटर लॉकिंग कार्य के चलते रेलवे की ओर से करीब 7 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि दो ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। ऐसे में उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि परेशानी से बचने के लिए लिस्ट के अनुसार गाड़ी संख्या देखकर ही यात्रा के लिए निकलें।

ये ट्रेनें की गईं कैंसिल

  • रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विंध्याचल एक्सप्रेस बीती 20 अप्रैल 2024 से 28 अप्रैल तक अपने शुरुआती स्टेशन से रद्द की गई है।
  • इसके अलावा गाड़ी नंबर 11703 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 21, 23 और 25 अप्रैल 2024 को अपने शुरुआती स्टेशन से रद्द की गई है।
  • गाड़ी नंबर 11704 डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 22, 24 और 26 अप्रैल को अपने शुरुआती स्टेशन से रद्द की गई है।
  • गाड़ी नंबर 22165 भोपाल-सिंगरौली द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 और 27 अप्रैल को अपने शुरुआती स्टेशन से रद्द रहेगी।
  • गाड़ी नंबर 22166 सिंगरौली-भोपाल द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 और 30 अप्रैल को अपने शुरुआती स्टेशन से रद्द रहेगी।
  • गाड़ी नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 18 से 26 अप्रैल तक अपने शुरुआती स्टेशन से रद्द रहेगी।
  • गाड़ी नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 20 से 28 अप्रैल तक अपने शुरुआती स्टेशन से रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों के रूट किए गए डायवर्ट

  • इसके अलावा गाड़ी नंबर 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 22 और 26 अप्रैल को अपने शुरुआती स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग इटारसी-भोपाल होकर होकर गन्तव्य तक पहुंचेगी।
  • वहीं, गाड़ी नंबर 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 22 और 27 अप्रैल को अपने शुरुआती स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग भोपाल-इटारसी होते हुए अपने गन्तव्य तक पहुंचेगी।
Updated on:
25 Apr 2024 12:09 pm
Published on:
22 Apr 2024 09:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर