MP Police- मध्यप्रदेश के आइपीएस अफसरों को उनकी वर्तमान पदस्थापना से हटाया गया है। इंदौर में पुलिस विभाग में यह फेरबदल हुआ है।
MP Police- मध्यप्रदेश के आइपीएस अफसरों को उनकी वर्तमान पदस्थापना से हटाया गया है। इंदौर में पुलिस विभाग में यह फेरबदल हुआ है। यहां की दो महिला अधिकारियों को हटाकर नए दायित्व दिए गए हैं। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अंतर्गत इंदौर देहात की एसपी को हटाकर अन्य महिला आइपीएस अधिकारी को यह जिम्मेदारी दी गई है।
एमपी के पुलिस विभाग में व्यापक बदलाव की बात कही जा रही है। कई आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया जाना है। प्रदेश के कई जिलों के एसपी और डीआईजी बदले जा सकते हैं। इनमें से अनेक अफसर एक ही स्थान पर 3 साल से पदस्थ हैं।
ये भी पढ़ें
इस बीच राज्य शासन ने इंदौर की दो वरिष्ठ महिला आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इंदौर देहात की एसपी हितिका वासल को हटाया गया है। उनके स्थान पर यांगचेन ढोलकर भूटिया को एसपी बनाया गया है।
गृह विभाग ने 2017 बैच की आइपीएस अधिकारी हितिका वासल को नई जिम्मेदारी दी है। उन्हें इंदौर देहात के एसपी के पद से हटाकर सेनानी 15वीं वाहिनी एसएएफ इंदौर में पदस्थ किया है।
इधर 2013 बैच की आईपीएस अधिकारी यांगचेन ढोलकर भूटिया को वासल के स्थान पर इंदौर देहात का एसपी नियुक्त किया गया है। वे अभी सेनानी 15वीं वाहिनी एसएएफ इंदौर में पदस्थ हैं। गृह विभाग से इस संबंध में आदेश जारी का दिए गए हैं।