IPS Aditya Mishra - मध्यप्रदेश के एक युवा आइपीएस अधिकारी को बड़ी जिम्मेदारी जिम्मेदारी सौंपी गई है। आइपीएस आदित्य मिश्रा को बालाघाट जिले का एसपी बनाया गया है।
IPS Aditya Mishra - मध्यप्रदेश के एक युवा आइपीएस अधिकारी को बड़ी जिम्मेदारी जिम्मेदारी सौंपी गई है। आइपीएस आदित्य मिश्रा को बालाघाट जिले का एसपी बनाया गया है। 2018 बैच के आइपीएस आदित्य, नागेंद्र सिंह का स्थान लेंगे जिन्हें अब भोपाल स्थानांतरित कर दिया गया है। बालाघाट को नक्सल प्रभावित जिलों में शुमार किया जाता है। ऐसे में आइपीएस आदित्य मिश्रा के लिए यह अहम जिम्मेदारी होगी। वे तेजतर्रार पुलिस अधिकारी माने जाते हैं और दो बार वीरता पदक प्राप्त कर चुके हैं।
बालाघाट में राज्य सरकार ने नए पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति की है। वर्तमान एसपी नागेंद्र सिंह के स्थान पर आइपीएस आदित्य मिश्रा को बालाघाट की कमान दी गई है। मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
नागेंद्र सिंह को अब 25वीं वाहिनी विसबल, भोपाल में सेनानी के पद पर नियुक्त किया गया है। वे बालाघाट में करीब 10 महीने तक एसपी रहे। नागेंद्र सिंह का कार्यकाल कान्हा के वनक्षेत्र में नक्सली से हुई मुठभेड़ के लिए याद किया जाएगा। यहां पुलिस ने 62 लाख की इनामी 4 महिला नक्सलियों को मार गिराने में कामयाबी हासिल की थी।
बालाघाट के एसपी बनाए गए आईपीएस मिश्रा पहले भी यहां रह चुके हैं। वे बैहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और नक्सल ऑपरेशन के एएसपी के रूप में काम कर चुके हैं। आईपीएस आदित्य मिश्रा को नक्सल विरोधी अभियानों के लिए दो बार वीरता पदक मिल चुका है। वे इंदौर में पुलिस उपायुक्त भी रहे हैं।