भोपाल

Video: ‘उनका काम है हम लोग क्या कहेंगे’ ? राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के सवाल बोले सिंधिया

Jyotiraditya Scindia:संचार विभाग के बारे में सिंधिया ने कहा, अभी मंत्रालय को समझ रहा हूं...

less than 1 minute read
Jun 26, 2024
Jyotiraditya Scindia

Jyotiraditya Scindia: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के सवाल पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोलने से बचते नजर आए। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वो उनका काम है उसमें हम लोग क्या कहेंगे ? वे मंगलवार को ग्वालियर से दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

संचार विभाग के बारे में सिंधिया ने कहा, अभी मंत्रालय को समझ रहा हूं। गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में एक्शन में रहे, सवाल पर सिंधिया ने कहा, ग्वालियर, मुरैना, भिण्ड या फिर मप्र हो मैं एक्शन में ही रहूंगा।

बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य

क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को आभार सभा में शिवपुरी पहुंचे। यहां रात 8 बजे आयोजित सभा में एकाएक मंच का पंडाल ढहने के बाद भगदड़ मच गई। तेज आंधीबारिश के बीच टेंट में शामियाने का एक पाइप मंत्री सिंधिया पर गिरते बचा।

वहां मौजूद नेताओं ने उनको सही समय में वहां से ढकेल कर बचाया, जिससे बड़ा हादसा होते बचा। गुना सांसद सिंधिया चुनाव जीतने और मंत्री बनने के बाद पहली बार जनता का आभार व्यक्त करने अपने कार्य क्षेत्र में पहुंचे थे।

टेंट गिरने की घटना के तुरंत बाद सुरक्षा कारणों से बिजली सप्लाई बंद कराई गई। इसके बाद सभा भी स्थगित कर दी गई। मंच पर मौजूद लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह टेंट को रोक लिया, जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को सुरक्षित वहां से निकाला गया। इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई।

Updated on:
26 Jun 2024 10:45 am
Published on:
26 Jun 2024 10:41 am
Also Read
View All

अगली खबर