भोपाल

Ladli Behna – लाड़ली बहनों को एक और सौगात, मालामाल बना देगी सीएम मोहन यादव की ये योजना

Ladli Behna CM Mohan Yadav plan to make Ladli Behna rich सीएम मोहन यादव ने एक और योजना बनाई है।

2 min read
Sep 19, 2024
Ladli Behna CM Mohan Yadav plan to make Ladli Behna rich

Ladli Behna CM Mohan Yadav plan to make Ladli Behna rich मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को कई लाभ दिए जा रहे हैं। योजना की पात्र महिलाओं को राज्य सरकार हर माह 1250 रुपए उनके बैंक खातों में भेजती है। लाड़ली बहनों को पक्के मकान देने के लिए लाड़ली बहना आवास योजना शुरु की गई है जिसमें सरकार महिलाओं को मकान बनाने के लिए पैसे देगी। लाड़ली बहनों को महज 450 रुपए में गैस सिलेंडर भी दिए जा रहे हैं। अब उन्हें एक और सौगात मिल रही है। प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीएम मोहन यादव ने एक और योजना बनाई है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की बैठक में इस योजना का खुलासा किया।
उन्होंने लाड़ली बहनों को आर्थिक लाभ दिलाने के लिए हेंडलूम का प्रशिक्षण दिलाने को कहा। सीएम ने प्रदेश की महिलाओं को अगरबत्ती निर्माण आदि के माध्यम से आर्थिक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

इसके लिए बांस के उत्पादन के लिए राज्यभर में नदियों के किनारे बांस रोपने को भी कहा। प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल व वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में सीएम मोहन यादव ने कहा कि हेंडलूम जैसे कामों से जोड़कर लाड़ली बहनों की आमदनी को बढ़ाया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गांवों में खूब शहद होता है। शहरों में शहद संग्रहण की व्यवस्था कर लोगों को शुद्ध शहद उपलब्ध कराकर खासी कमाई की जा सकती है। कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग इसके लिए प्रशिक्षण दे और बढ़े हुए शहद की बिक्री मृगनयनी सहित और काउंटरों से करने की व्यवस्था करे।

बैठक में बताया गया कि छोटे व्यवसायियों को कारोबार के लिए कई ऋण और अनुदान योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं।
मध्यप्रदेश के हर शहर में बड़े मॉल बनाने और यहां विदेशी या बाहरी सामान बजाए केवल लोकल प्रोडक्ट्स ही बेचे जाने की बात भी बताई गई।

Published on:
19 Sept 2024 09:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर