Ladli Behna Yojana : लाडली बहनों के खाते में 21वीं किस्त आने से पहले यहां जानें... आखिर क्यों महिलाओं को किया जा रहा है योजना से बाहर।
Ladli Behna Yojana : मध्यप्रदेश की लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी योजनाओं में 'लाड़ली बहना योजना' का नाम शामिल है। योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है। कुछ ही दिनों में लाड़ली बहनों के खाते में स्कीम की 21वीं किस्त आने वाली है। खुशखबरी देने वाली 'लाड़ली बहना योजना'(Ladli Behna Yojana) ने प्रदेश की कई बहनों को बड़ा झटका दे दिया है। पिछले कुछ समय में हजारों महिलाओं के नाम योजना से काट दिए गए हैं। जनवरी में 3 हजार 576 महिलाओं को स्कीम से बाहर कर दिया गया। लाड़ली बहनों के खाते में 21वीं किस्त(Ladli Behna Yojana 21th installment) आने से पहले यहां जानें… आखिर क्यों महिलाओं को किया जा रहा है योजना से बाहर।
जनवरी 2025 में बड़ी संख्या में महिलाएं योजना से बाहर हुईं, क्योंकि उनकी उम्र 60 साल से ऊपर हो गई थी। आधार कार्ड में महिलाओं की उम्र एक जनवरी है। इस कारण जनवरी में 60 साल की उम्र से ऊपर होने पर कई महिलाओं के नाम योजना से काट दिए गए हैं। इस वजह से इन लाड़ली बहनों(Ladli Behna Yojana) के खाते में योजना के पैसे ट्रांसफर नहीं हुए। अगर आपके दस्तावेज में भी आपकी उम्र 60 साल से अधिक हो गई है तो, आप भी अपात्र महिलाओं की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।
आधार समग्र e-KYC
व्यक्तिगत बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक
वोटर आईडी/पैन कार्ड/राशन कार्ड ( कोई एक )
जन्म प्रमाण पत्र
आवेदनकर्ता की फोटो
मोबाइल नंबर
1 मार्च -10वीं किस्त
5 अप्रैल -11 वीं किस्त
4 मई -12वीं किस्त
7 जून - 13 वीं
5 जुलाई - 14 वीं क़िस्त
5 अक्टूबर - 17 वीं किस्त