भोपाल

बंगाल की खाड़ी में बना ‘लो प्रेशर’, अगले 96 घंटे ‘धमाकेदार बारिश’ की चेतावनी

MP Weather: प्रदेश में जुलाई में 10 जिलों में कोटा पूरा हो चुका है, लेकिन इंदौर संभाग के जिलों की स्थिति ठीक नहीं है....

less than 1 minute read
Aug 27, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका

MP Weather: एमपी के भोपाल शहर में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। हालांकि बुधवार को सुबह से बारिश नहीं होने के कारण लोग उमस से परेशान रहे। इस बीच, मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के कारण चार दिनों (96 घंटे) तक बारिश की गतिविधियों में तेजी आ सकती है।

राजधानी भोपाल में पिछले दो-तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बुधवार को सुबह से बारिश नहीं होने से लोगों को उमस से परेशान होना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक जिले के आसपास बने सिस्टमों के कारण नमी और लेयर वाले बादल आ रहे हैं, और अलग-अलग हिस्सों में बारिश करवा रहे हैं। पिछले दो तीन दिनों में बड़े तालाब के जलस्तर में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। तालाब का जलस्तर अब 1664.80 पर पहुंच गया है, जबकि फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है।

ये भी पढ़ें

‘लो-स्पीड’ हुआ मानसून, 14 इंच बारिश के बाद ही पूरा होगा कोटा, चेतावनी जारी

कई जिलों में कोटा पूरा

जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में जुलाई में 10 जिलों में कोटा पूरा हो चुका है, लेकिन इंदौर संभाग के जिलों की स्थिति ठीक नहीं है। पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में औसत से 40% और पश्चिमी हिस्से यानी, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में 30% से बारिश अधिक हुई है।

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और सागर संभाग के 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। इनमें ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट जिले शामिल हैं। इसके अलावा अगले चार दिनों तक बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें

एमपी के 600 गांवों की ‘भूमि के नक्शें’ होंगे डिजिटल, मिलेगा पुराना रेकॉर्ड

Updated on:
27 Aug 2025 06:49 pm
Published on:
27 Aug 2025 05:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर